मध्यप्रदेश में पेंशनर्स को मिलेगी 33 प्रतिशत महंगाई राहत, 5 प्रतिशत बढ़ा DR; वित्त विभाग से आदेश जारी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में पेंशनर्स को मिलेगी 33 प्रतिशत महंगाई राहत, 5 प्रतिशत बढ़ा DR; वित्त विभाग से आदेश जारी

BHOPAL. मध्यप्रदेश में पेंशनर्स को 33 प्रतिशत महंगाई राहत मिलेगी। 5 प्रतिशत डीआर बढ़ाने के आदेश वित्त विभाग ने जारी कर दिए हैं। शिवराज कैबिनेट में पेंशनर्स की महंगाई राहत बढ़ाने का फैसला हुआ था। महंगाई राहत बढ़ने से मध्यप्रदेश के पेंशनर्स को न्यूनतम 400 से लेकर 5 हजार रुपए तक का फायदा हो सकता है।



publive-image



publive-image



वृद्धि के बाद महंगाई की राहत दर जारी



वित्त विभाग ने आदेश में बताया कि छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे पेंशनर्स को 201 प्रतिशत की दर की दर से महंगाई राहत दी गई है। सातवां वेतनमान 33 प्रतिशत हो गया है।



पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ाई थी महंगाई राहत



आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में सरकार ने पहले ही पेंशनर्स की महंगाई राहत 28 से बढ़ाकर 33 प्रतिशत कर दी थी। छत्तीसगढ़ सरकार ने मध्यप्रदेश सरकार को पत्र लिखा था। इसके बाद शिवराज सरकार ने महंगाई राहत में वृद्धि की। राज्य विभाजन से पहले के कर्मचारियों की पेंशन पर होने वाले खर्च का 76 प्रतिशत हिस्सा मध्यप्रदेश और 24 प्रतिशत हिस्सा छत्तीसगढ़ वहन करता था।



द सूत्र का स्पेशल प्रोग्राम न्यूज स्ट्राइक देखने के लिए क्लिक करें.. NEWS STRIKE



80 प्लस वाले पेंशनर्स को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाई राहत



80 साल या उससे ज्यादा आयु वाले पेंशनर्स को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाई राहत मिलेगी। महंगाई राहत अधिवार्षिकी, सेवानिवृत्त, असमर्थता और क्षतिपूर्ति पेंशन पर दी जाएगी। सेवा से हटाए गए कर्मचारियों को स्वीकार किए गए अनुकंपा भत्ते पर भी महंगाई राहत मिलेगी। परिवार पेंशन और असाधारण पेंशन लेने वाले पेंशनरों को भी महंगाई राहत मिलेगी।


Order issued to increase DR MP News DR of pensioners increased by 5 percent mp government increased DR of pensioners pensioners DR increased in mp मध्यप्रदेश पेंशनर्स डीआर वित्त विभाग से डीआर बढ़ाने का आदेश जारी पेंशनर्स को मिलेगी 33 प्रतिशत महंगाई राहत मध्यप्रदेश में पेंशनर्स का डीआर 5 प्रतिशत बढ़ा mp pensioners dr
Advertisment