/sootr/media/post_banners/8133cd807e608d161014b108538f8924e29c7a8335ff2ca7624cfd11e5b4cabe.jpeg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश में पेंशनर्स को 33 प्रतिशत महंगाई राहत मिलेगी। 5 प्रतिशत डीआर बढ़ाने के आदेश वित्त विभाग ने जारी कर दिए हैं। शिवराज कैबिनेट में पेंशनर्स की महंगाई राहत बढ़ाने का फैसला हुआ था। महंगाई राहत बढ़ने से मध्यप्रदेश के पेंशनर्स को न्यूनतम 400 से लेकर 5 हजार रुपए तक का फायदा हो सकता है।
वृद्धि के बाद महंगाई की राहत दर जारी
वित्त विभाग ने आदेश में बताया कि छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे पेंशनर्स को 201 प्रतिशत की दर की दर से महंगाई राहत दी गई है। सातवां वेतनमान 33 प्रतिशत हो गया है।
पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ाई थी महंगाई राहत
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में सरकार ने पहले ही पेंशनर्स की महंगाई राहत 28 से बढ़ाकर 33 प्रतिशत कर दी थी। छत्तीसगढ़ सरकार ने मध्यप्रदेश सरकार को पत्र लिखा था। इसके बाद शिवराज सरकार ने महंगाई राहत में वृद्धि की। राज्य विभाजन से पहले के कर्मचारियों की पेंशन पर होने वाले खर्च का 76 प्रतिशत हिस्सा मध्यप्रदेश और 24 प्रतिशत हिस्सा छत्तीसगढ़ वहन करता था।
द सूत्र का स्पेशल प्रोग्राम न्यूज स्ट्राइक देखने के लिए क्लिक करें.. NEWS STRIKE
80 प्लस वाले पेंशनर्स को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाई राहत
80 साल या उससे ज्यादा आयु वाले पेंशनर्स को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाई राहत मिलेगी। महंगाई राहत अधिवार्षिकी, सेवानिवृत्त, असमर्थता और क्षतिपूर्ति पेंशन पर दी जाएगी। सेवा से हटाए गए कर्मचारियों को स्वीकार किए गए अनुकंपा भत्ते पर भी महंगाई राहत मिलेगी। परिवार पेंशन और असाधारण पेंशन लेने वाले पेंशनरों को भी महंगाई राहत मिलेगी।