राहुल गांधी के सैनिकों वाले बयान पर मनोज मुंतशिर बोले- विदेशी मां से पैदा हुआ बेटा राष्ट्रभक्त हो ही नहीं सकता, प्रॉब्लम DNA का है

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
राहुल गांधी के सैनिकों वाले बयान पर मनोज मुंतशिर बोले- विदेशी मां से पैदा हुआ बेटा राष्ट्रभक्त हो ही नहीं सकता, प्रॉब्लम DNA का है

BHOPAL. मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने राहुल गांधी के भारतीय सैनिकों को लेकर दिए बयान को लेकर पलटवार किया है। मनोज मुंतशिर ने भोपाल में एक कार्यक्रम में चाणक्य का हवाला देते हुए कहा कि विदेशी माता से पैदा हुआ पुत्र राष्ट्रभक्त हो ही नहीं सकता। प्रॉब्लम डीएनए का है। आप और मैं कुछ नहीं कर सकते। मनोज ने कहा कि निहायत गैर जिम्मेदार नेता ये कह देता है कि हमारे सैनिक चाइनीज सैनिकों से पिट गए। ऐसी शर्मनाक भाषा का उपयोग करता है।



'बच्चों को देश प्रेम सिखाना पड़ता है'



मनोज मुंतशिर भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। मंच से लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने राहुल गांधी के बयान का जिक्र किया और फिर तल्ख टिप्पणी की। मनोज ने कहा कि दुनिया में कहीं भी आप चले जाएं, ये सब्जेक्ट होता है। बच्चों को देश प्रेम सिखाना पड़ता है। मनोज ने कहा कि बच्चों से कहना पड़ता है देखो भैया, तुम्हारे बाप-दादा ने ये किया, इस मिट्टी से प्यार करो।



ये खबर भी पढ़िए..



मध्य प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में जारी रहेगी 5 डे वर्किंग, जानें क्या है सरकार का नया आदेश



राहुल गांधी ने कहा था- चीनी सैनिक हमारे जवानों को पीट रहे हैं



राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। राहुल ने कहा था कि केंद्र सरकार चीन के मुद्दे को नजरअंदाज कर रहा है। तवांग के मुद्दे को छिपाने की कोशिश की जा रही है। देश की सरकार सोई है और चीन ने युद्ध की तैयारी की है। चीन पर कोई सवाल नहीं पूछ रहा है। चीन ने 2 हजार स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया। देश के 20 जवानों को शहीद किया। वे हमारे जवानों को अरुणाचल प्रदेश में पीट रहे हैं।


मनोज बोले प्रॉब्लम डीएनए में है विदेशी माता से पैदा हुआ पुत्र राष्ट्रभक्त हो ही नहीं सकता भोपाल में बोले मनोज मुंतशिर मनोज मुंतशिर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा Manoj said that there is a problem of DNA Manoj said son of a foreign mother is not a patriot Manoj Muntashir statement in bhopal Manoj Muntashir target on Rahul Gandhi
Advertisment