इंदौर में जी-20 की एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की आज से होगी मीटिंग, 3 दिनों तक चलेगी; 200 डेलीगेट्स होंगे शामिल

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में जी-20 की एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की आज से होगी मीटिंग, 3 दिनों तक चलेगी; 200 डेलीगेट्स होंगे शामिल

संजय गुप्ता, INDORE. जी-20 देशों की एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक 13 फरवरी (सोमवार) से इंदौर में शुरू होने जा रही है। इसमें कृषि में निवेश, टेक्नोलॉजी और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने सहित 16 विषयों पर विविध डेलीगेट्स द्वारा चर्चा की जाएगी। इसके लिए 20 सदस्य देशों के साथ ही 10 विशेष आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। मीटिंग में 200 डेलीगेट्स आएंगे।



बैठक के लिए तैयारियां पूरी



होटल शेरेटेन में होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रहेंगे और केंद्रीय कृषि विभाग के संयुक्त सचिव रितेश चौहान अध्यक्षता करेंगे। आयोजन में वर्ल्ड बैंक और एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। बैठक में इकोनॉमिक कॉर्पोरेशन एंड डेवलमेंट ऑर्गनाइजेशन (ओईसीडी), एफएओ (फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन) के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। आयोजन की शुरुआत 13 फरवरी को सुबह साढ़े 8 बजे से होगी, जब डेलीगेट्स राजवाड़ा पहुंचेंगे और हेरिटेज वॉक में शामिल होंगे। मुख्य कार्यक्रम से पहले 1 बजे 2 प्रदर्शनियों का उद्घाटन होगा। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निर्देशन में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार के साथ मिलकर इस बैठक के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं।



इन देशों के डेलीगेट्स रहेंगे



इस आयोजन में मेजबान भारत के अलावा इंडोनेशिया, ब्राजील अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, यूरोपियन यूनियन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, कोरिया मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका, टर्की, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। इनके अतिरिक्त बांग्लादेश, इजिप्ट मारिशस, नीदरलैंड्स, नाइजीरिया, ओमान सिंगापुर, स्पेन, यूनाइटेड अरब अमीरात और वियतनाम के प्रतिनिधि भी आमंत्रित किए गए हैं। G-20 में भारत की अध्यक्षता की थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम' पर आधारित कृषि प्रतिनिधियों की 3 दिवसीय बैठक में समूह देशों के प्रतिनिधि कृषि उत्पादन बढ़ाने, सतत कृषि, एग्रीकल्चर, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, डिजिटलाइजेशन का उपयोग जैसे विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे।



इन 4 थीम पर 20 देशों के विशेषज्ञ करेंगे चर्चा



बैठक के पहले दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान दोपहर 1 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। श्रीअन्न (मिलेट्स) और इसके मूल्यवर्धित खाद्य उत्पादों के साथ-साथ पशु पालन और मत्स्य पालन के स्टॉल सहित अन्य स्टॉल यहां आयोजित प्रदर्शनी के प्रमुख आकर्षण होंगे।




  • खाद्य सुरक्षा एवं पोषण - कृषि विविधता, जैव किलेबंदी, मार्केट इंटेलिजेंस सिस्टम, खाद्य सुरक्षा एवं पोषण इंफ्रास्ट्रक्चर पर अतिथि मंथन करेंगे।


  • जलवायु - संसाधनों के कुशल उपयोग पर जागरूकता और कार्रवाई, एकीकृत कृषि प्रणाली मॉडल, कृषि अनुसंधान में निवेश, पारिस्थितिक तंत्र सेवाओं का भुगतान।

  • खाद्य प्रणाली - समावेशी कृषि मूल्य श्रृंखला, बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, प्रौद्योगिकी साझाकरण, छोटे किसानों, महिलाओं, युवाओं के लिए आर्थिक अवसर।

  • डिजिटलीकरण - कुशल कृषि बुनियादी ढांचे का विकास करना, पब्लिक गुड्स में ओपन एक्सेस एग्रीकल्चर डेटा प्लेटफॉर्म, डिजीटली सक्षम खाद्य प्रणाली।



  • केंद्रीय उड्डयन मंत्री सिंधिया भी आएंगे



    मुख्य कार्यक्रम का 13 फरवरी को उद्घाटन सीएम शिवराज सिंह चौहान दोपहर डेढ़ बजे करेंगे। वहीं अगले दिन 14 फरवरी को केंद्रीय उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत भाषण होगा। इसी दिन डेलीगेट्स मांडू यात्रा पर जाएंगे और फिर 15 फरवरी को समापन आयोजन होगा।



    ये खबर भी पढ़िए..



    मुरैना में रेलवे ने हनुमान जी को भेजा नोटिस, लिखा- अतिक्रमण हटाएं नहीं तो हम हटाएंगे और खर्च भी वसूलेंगे



    उपहार में देंगे भील पेंटिंग



    डेलीगेट्स को उपहार में ओडीओपी प्रोडेक्ट दिए जाएंगे जिसमें बाघ प्रिंट वाली बांस की चटाई, चंदेरी स्टॉल्स, भील पेंटिंग और अन्य को चंदेरी टेबल रनर, टेबल मैट, कैंडल होल्डर देंगे।



    सभी अधिकारी तैयार



    कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने सभी अधिकारियों को ट्रेनिंग दी है। ये ऑफिसर मेहमानों के देशों की संस्कृति के अनुरूप उनका ख्याल रहेंगे। एयरपोर्ट और होटल में हेल्प डेस्क भी बनेगी।


    इंदौर में जी-20 एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की मीटिंग मध्यप्रदेश में जी-20 16 topics will be discussed in meeting 200 delegates will attend the meeting meeting for 3 days G-20 Agriculture Working Group meeting in Indore G-20 in Madhya Pradesh मीटिंग में 16 विषयों पर होगी चर्चा मीटिंग में शामिल होंगे 200 डेलीगेट्स 3 दिनों तक चलेगी मीटिंग
    Advertisment