मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव पर व्यवसायी का गंभीर आरोप- दत्तीगांव ने कहा पैसा भूल जाओ, वरना तेरे पूरे परिवार को गायब करवा दूंगा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव पर व्यवसायी का गंभीर आरोप- दत्तीगांव ने कहा पैसा भूल जाओ, वरना तेरे पूरे परिवार को गायब करवा दूंगा

अक्षय बारिया, DHAR. मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। बदनावर के प्राची होटल रिसोर्ट के मालिक नितिन नांदेचा ने सिंधिया समर्थक मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। व्यापारी ने दत्तीगांव से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा के लिए एसपी को आवेदन भी दिया है।



व्यवसायी नितिन नांदेचा के आरोप



नितिन नांदेचा ने मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव पर जान से मारने की धमकी देने, शारीरिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने और वाहन, भूमि, व्यवसाय पर कब्जा करने के आरोप लगाए हैं। होटल व्यवसायी का कहना है कि मंत्री दत्तीगांव से व्यापारिक संबंधों की वजह से लेनदेन होता रहा है। उनके परिवार द्वारा मंत्री के बैंक खातों में करीब 70 लाख रुपए का लेनदेन हुआ है। नितिन नांदेचा ने बताया कि उनके नाम पर फर्जी खाता खोला हुआ है जिसका लेनदेन नेट बैंकिंग के जरिए कोई पाटीदार नाम का शख्स करता है। नितिन नांदेचा ने खाते की जांच की मांग की है।



मंत्री दत्तीगांव पर वाहन हड़पने के आरोप



व्यवसायी नितिन नांदेचा के आरोप हैं कि मंत्री दत्तीगांव ने उनके वाहन हड़प लिए हैं जिसमें कार, जेसीबी, पोकलेन मशीन और 5 डंपर शामिल हैं। नांदेचा का कहना है कि मंत्री दत्तीगांव ने वाहनों को भूलने की बात कही है, नहीं तो जान से मारने की धमकी दी है।



'पैसा भूल जाओ, वरना तेरे पूरे परिवार को गायब करवा दूंगा'



नितिन नांदेचा के आरोप हैं कि पैसा मांगने पर दत्तीगांव कहते हैं कि मैं बदनावर का राजा हूं, मंत्री हूं, मेरे राज में धंधा करना है तो पैसा भूल जाओ वरना तेरे पूरे परिवार को गायब करवा दूंगा। दत्तीगांव की धमकियों का विरोध करने पर उन्हें बदमाश घर और होटल पर आकर धमकाते हैं। पैसा मांगने पर ये कहा जाता है कि राज्य में व्यापार करने का टैक्स है और आगे भी देना पड़ेगा।



नितिन नांदेचा ने दी आत्महत्या की चेतावनी



नितिन नांदेचा का कहना है कि इस घटनाक्रम के डर की वजह से लोग उनके होटल में नहीं आ रहे हैं। इसकी वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है जबकि शादियों के सीजन में उनका होटल हमेशा बुक रहता था। नितिन नांदेचा ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है। नितिन का कहना है कि अगर उन्हें पुलिस से सुरक्षा नहीं मिली और पैसे नहीं मिले तो वे परिवार समेत आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे।



ये खबर भी पढ़िए..



सीएम शिवराज सिंह ने बजट को बताया शक्तिशाली भारत के निर्माण का बजट, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बताया जुमला



मंत्री दत्तीगांव और उनके करीबियों ने आरोपों को नकारा



मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और उनके करीबियों ने आरोपों को सिरे से नकारा है। मंत्री दत्तीगांव का कहना है कि मध्यप्रदेश में चुनावी साल है। विधानसभा चुनाव से पहले उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन पर बेबुनियाद झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। विरोध ही पहले ठोस प्रमाण प्रस्तुत करें। इससे पहले भी उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है लेकिन वे विचलित होने वाले नहीं हैं।



कौन हैं व्यवसायी नितिन नांदेचा



आपको बता दें कि नितिन नांदेचा वही व्यक्ति हैं जिनके होटल में ही कुछ समय पहले भोपाल की एक युवती ने मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। उस घटनाक्रम के बाद से युवती गायब है। मंत्री दत्तीगांव के करीबी नितिन नांदेचा पर ही युवती वाले मामले की साजिश का आरोप लगाते रहे हैं। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।


उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव राजवर्धन सिंह दत्तीगांव money transaction issue Allegations of businessman Nitin Nandecha serious allegations on Rajvardhan Singh Industries Minister Rajvardhan Singh Dattigaon Rajvardhan Singh Dattigaon पैसों के लेनदेन का मामला व्यवसायी नितिन नंदेचा का आरोप राजवर्धन सिंह पर गंभीर आरोप
Advertisment