/sootr/media/post_banners/e82618c5b723c93673a85d54ed8846280bcaec5d84c866f29a8620f010a3ff44.jpeg)
Jabalpur. जबलपुर में ईओडब्ल्यू ने अपनी कार्रवाई का चरण बढ़ाते हुए द साइनोड ऑफ द चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व बिशप पी सी सिंह के बेटे पीयूष पाल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले ईओडब्ल्यू बिशप पीसी सिंह, उसके राजदार सुरेश जैकब को गिरफ्तार कर चुकी है। बिशप के खिलाफ जांच में ईओडब्ल्यू ने पाया था कि बिशप ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए न केवल संस्था की शैक्षणिक संस्थाओं से बेजा धन की उगाही की, बल्कि धर्मांतरण में लिप्त संस्थाओं को अनाधिकृत रूप से पैसा ट्रांसफर कर मनी लॉन्ड्रिंग का कार्य भी किया था। इस दौरान उसने अपने नालायक बेटे को एक स्कूल का प्राचार्य भी बना दिया था। जहां से उसे बैठे बिठाए मोटी तनख्वाह मिल रही थी। इसके अलावा बिशप अपनी काली कमाई अपने बेटे के खाते में डालकर उसे काले से सफेद कर रहा था।
डेनिस लाल और नोरा सिंह की गिरफ्तारी बाकी
ईओडब्ल्यू ने बिशप पीसी सिंह की घपलेबाजी के जांच के दौरान उसके एक और राजदार डेनिस लाल समेत उसकी पत्नी नोरा सिंह से भी पूछताछ की थी। जिसमें स्कूलों से वसूली जाने वाली राशि का निजी खर्च में उपयोग होने के साक्ष्य मिले थे। यदि नोरा सिंह और डेनिस लाल पर भी ईओडब्ल्यू मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लेती है तो पूरा बिशप परिवार जेल की सलाखों के पीछे जा सकता है।
क्राइस्ट चर्च ब्यॉएस स्कूल की रसीदें जब्त
इधर ईओडब्ल्यू ने बुधवार को जबलपुर के क्राइस्ट चर्च ब्वॉएज स्कूल की रसीदें जब्त करने की कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू को यह सबूत मिले थे कि इस स्कूल से हर साल लाखों रुपए की राशि विकास आशा केंद्र को भेजी जाती थी, जिसकी सर्वेसर्वा बिशप की पत्नी नोरा सिंह थी। वहीं संस्था के तत्कालीन जनरल सेक्रेटरी डेनिस लाल से भी बुधवार को ईओडब्ल्यू ने घंटों पूछताछ की है। ईओडब्ल्यू ने लाल से संस्था के चुनाव संबंधी दस्तावेज तलब किए हैं और एक सप्ताह के बाद उसे फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें ईओडब्ल्यू ने डेनिस लाल से लगातार 3 दिन पूछताछ की है। पूछताछ में ईओडब्ल्यू को कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं।