/sootr/media/post_banners/5fbeb7a3dd3d1d564c09f7b185cbd1d0c0bac951c264527d96371a40963f81ab.jpeg)
कमलेश सारडा, NEEMUCH. नीमच जिले में तारापुर के अनुसूइया झरिया पति प्रदीप जी झरिया के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद अपने बेटे के साथ 28 नवंबर को दिल्ली जाकर अवार्ड प्राप्त करेंगी। स्व. प्रदीप झरिया का राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए 2017 में चयन हुआ था, लेकिन कोरोना के चलते इस सेमिनार को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद प्रदीप झरिया का निधन हो गया था।
500 ब्लाक का उपयोग कर बनाई थी अलिजरिन इंडिगो नांदना प्रोसेस से बेडशीट
तारापुर उम्मेदपुरा की 400 वर्षो से भी अधिक पुरानी नांदना प्रिंट कला में तारापुर के प्रदीप झरिया ने यह बेडशीट अलिज़रिन इंडिगो नांदना प्रोसेस से बनाई गई थी जिसमें लगभग 500 ब्लॉक का इस्तेमाल किया गया था। यह राष्ट्रपति पुरस्कार में 2017 में उनका चयन हुआ था। कोरोना काल के कारण सेमिनार को स्थगित कर दिया गया था वह उसके बाद प्रदीप जी झरिया की मृत्यु हो गई थी ।
यह खबर भी पढे़ं
अवार्ड सेरेमनी 28 नवंबर को दिल्ली में
प्रदीप झरिया के स्थान पर राष्ट्रीय पुरस्कार उनकी पत्नी को दिया जाएगा साथ में प्रदीप जी झरिया के पुत्र विनय झरिया भी वहां उपस्थित रहेंगे। कोरोना काल के कारण यह अवार्ड सेमिनार 28 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होगी।