लंबे अरसे बाद ग्वालियर में कोरोना से एक मौत, 22 वर्षीय संक्रमित महिला की मृत्यु के बाद बढ़ी प्रशासन की चिंता

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
लंबे अरसे बाद ग्वालियर में कोरोना से एक मौत, 22 वर्षीय संक्रमित महिला की मृत्यु के बाद बढ़ी प्रशासन की चिंता

देव श्रीमाली,GWALIOR. ग्वालियर में एक चौंकाने वाली खबर आई। कोविड के चलते 22 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।जिले में लंबे अरसे बाद कोविड से यह मौत हुई। इससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। 



उपचार के दौरान हुई मौत 



बताया गया कि महाराज बाड़े के समीप स्थित दाना ओली में रहने वाली एक 22 वर्षीय महिला को कुछ दिन पहले खांसी, जुकाम और बुखार हुआ था । उसने उपचार भी कराया, लेकिन हालात बिगड़ती गई । जब परिजनों ने टेस्ट कराया तो वह कोविड पॉजिटिव निकली। उसे तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। 



ये भी पढ़ें...






महिला लिवर और किडनी की बीमारी ग्रसित थी



सीएमएचओ डॉ मनीष शर्मा ने मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि दानाओली में रहने वाली कोरोना से ग्रसित 22 साल की महिला मरीज की मौत हो गई। महिला लिवर और किडनी की बीमारी ग्रसित थी। उन्होंने बताया कि जिले में  कोरोना पॉजिटिव आने वालो की संख्या आज भी 8 थी। इनमें 4 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल है। एक्टिव केस बढ़कर अब 44 हो गए हैं। 



प्रशासन की चिंता बढ़ी



इस मौत के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि प्रशासन इस बारे में एडवाइजरी जारी कर चुका है, लेकिन अभी भी उसका असर नजर नहीं हुआ है । ज्यादातर लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं।  


संक्रमित महिला MP News 22 वर्षीय संक्रमित कोरोना से एक मौत ग्वालियर में कोरोना infected woman 22-year-old infected एमपी न्यूज one death from Corona Corona in Gwalior
Advertisment