पहली बार भोपाल विभाग के संचलन में निकलीं स्वयंसेविकायें, घोष धुन पर हुआ संचलन

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
पहली बार भोपाल विभाग के संचलन में निकलीं स्वयंसेविकायें, घोष धुन पर हुआ संचलन

BHOPAL. राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन राजधानी भोपाल में 9 अक्टूबर, रविवार को निकाला गया। इसमें पूर्ण गणवेश में स्वयंसेविकायें भी संचलन में शामिल हुईं। संचलन दोपहर 3 बजे से मिनाल रेसीडेंसी के गेट नंबर-1 से प्रारंभ होकर 4.30 बजे भारत नगर स्थित पतंजलि योग केंद्र पर समाप्त हुआ। इस दौरान मातृशक्ति दुर्गेश विहार, नैनगिरी, खेड़ापति मंदिर, सच्चिदानंद नगर, टी पॉइंट से होकर कदमताल करते हुए निकली। बता दें कि यह पहला अवसर है जब भोपाल विभाग का पथ संचलन निकाला जा रहा है। इस संचलन में सेविकाएं पूर्ण घोष एवं वंशी लेकर निकलीं। इस आयोजन में भोपाल विभाग के अंतर्गत आने वाले 5 जिलों से लगभग 100 से अधिक मातृशक्तियों की सहभागिता रही।



प्रांत सहकार्यवाहिका भारती दीदी ने दिया बौद्धिक



सेविकाओं को संचलन से पहले दोपहर 2 बजे समिति की प्रांत सहकार्यवाहिका भारती दीदी का बौद्धिक प्राप्त हुआ। ज्ञातव्य हो कि नारी शक्ति में जागृति उत्पन्न कर, उसे एकजुट करना एवं उसे राष्ट्र निर्माण के कार्य में लगाने के उद्देश्य से स्थापित हुए राष्ट्र सेविका समिति स्थापित की गई थी। समय-समय पर सेविकायें ऐसे आयोजन करती है। शक्ति पर्व विजयादशमी तक शक्ति उपासना के बाद संगठित शक्ति प्रदर्शन हेतु राष्ट्र सेविका समिति, भोपाल विभाग द्वारा यह आयोजन किया गया है।


MP News भोपाल विभाग के संचलन में स्वयंसेविकाएं राष्ट्रसेविका समिति का पथ संचलन भोपाल Volunteers out in circulation Rashtra Sevika Samiti Movement bhopal मध्यप्रदेश की खबरें
Advertisment