पेट्रोल-डीजल के बाद खाद्य तेलों की कीमतों में कमी, कस्टम ड्यूटी खत्म

author-image
Akash Mishra
एडिट
New Update
पेट्रोल-डीजल के बाद खाद्य तेलों की कीमतों में कमी,  कस्टम ड्यूटी खत्म

Delhi. पेट्रोल-डीजल के बाद खाने वाले तेल की कीमतें सस्ती होंगी। इसको लेकर केंद्र सरकार ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 20 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन तेल और सूरजमुखी तेल के आयात पर 2 साल के लिए कस्टम ड्यूटी और एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट​​​​​​ सेस खत्म कर दिया है। ऐसे में अब खाने के तेल सस्ता होने की उम्मीद की जा रही है। आपको बता दें कि, महंगाई में खाद्य तेल की अहम भागीदारी है। पिछले तीन महीने में खाने के तेल में 15 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे पहले केंद्र सरकार ने देश में बढ़ती मंहगाई पर लगाम लगाने के लिए डीजल और पेट्रोल में वेट टैक्स कम दिया था। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने इस्पात और प्लास्टिक उद्योग में इस्तेमाल होने वाले कुछ कच्चे माल पर आयात शुल्क भी हटाने का निर्णय लिया था



कोरोनाकाल में बढ़ी बेतहाशा महंगाई



कोरोनाकाल में 2 साल तक लगभग हर कारोबार प्रभावित हुआ। नौकरियां भी गईं। मध्यमवर्गीय परिवारों की सेविंग्स खत्म हुई। ऐसे में पहले से आर्थिक बोझ तले दबे परिवार अब बाजार की तेज चाल से घायल हैं। ऐसे में गृहणियों के लिए रसोई का बजट बनाए रखना मुश्किल हो गया है। 2016 में जो दाम थे वे अब दोगुना नहीं बल्कि कई खाद्य वस्तुओं के दाम तीन गुना से भी ज्यादा हो गए हैं।



कीमतों में आएगी कमी



सरकार का कहना है कि इस फैसले घरेलू आपूर्ति में बढ़ोतरी होगी साथ ही खाना पकाने में इस्तेमाल होने वाले तेल की कीमतों में कमी आएगी। बता दें, केंद्र सरकार ने घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और खाना पकाने के तेल की खुदरा कीमतों को कम करने के प्रयासों के तहत सोमवार को रिफाइंड पाम तेल पर मूल सीमा शुल्क को 17.5 फीसदी से घटाकर 12.5 फीसदी कर दिया है.


prices Delhi News सरकार महंगाई तेल Customs कस्टम government oil inflation दिल्ली न्यूज कीमतें