/sootr/media/post_banners/7ab9ae87d1d2f4bc4342d92efc9e2bbcd4d3cba096fe8ffcdd961f45253ba13b.png)
भोपाल. यहां के सिंधी कॉलोनी चौराहे पर एक सब्जी वाले का नाले के पानी से धनिया धोने का वीडियो वायरल हो रहा है। वह अपनी सब्जियों को फ्रेश रखने के लिए रोज इसी पानी का उपयोग करता है। इस गंदे पानी में कई तरह के बैक्टीरिया और कीटाणु होते हैं जो व्यक्ति के शरीर को हानि पहुंचाते हैं। अगर कोई इन सब्जियों को बिना धुले सीधे उपयोग करने लगे तो उसे पेट और लीवर से जुड़ी कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। सब्जीवाले के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है।
पिछले 6 महीने से यही हाल
भोपाल की सिंधी कॉलोनी में गंदे पानी से सब्जी धोने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज। कलेक्टर ने एसडीएम को धारा 151 में भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।@CollectorBhopalpic.twitter.com/pf880OvNXy
— TheSootr (@TheSootr) October 26, 2021
सिंधी कॉलोनी चौराहे पर कुछ दुकानों के सामने से पिछले 6 महीने से पानी बह रहा है। ये पानी कोलार पाइप लाइन के लीकेज से बह रहा है। पानी बहने की वजह से वहां गंदगी भी फैली रहती है। दुकानदार परमानंद प्रजापति ने बताया कि ये पानी बीते 6 महीने से बह रहा है। इसी पानी में से लोग अपनी गाड़ियां लेकर निकलते हैं। सुबह-सुबह सब्जी वाले यहां पर आकर सब्जियां धोते हैं।
इन सब्जियों को खाने से हो सकता है इंफेक्शन
डॉक्टरों के मुताबिक, रुके हुए पानी में कई तरह के बैक्टीरिया रहते हैं। पानी साफ होने के बाद भी आसपास गंदगी है, तो भी पानी दूषित होता है। अगर इस पानी का उपयोग सब्जियों को धोने में किया जा रहा है, तो सब्जी खाने वाले को लीवर और पेट से जुड़ी बीमारियां हो सकती है। इसमें मुख्य रूप से पेट का इंफेक्शन, पीलिया और टाइफाइड जैसी बीमारियां होने की संभावनाएं ज्यादा रहती है।