ज्वेलर्स और व्यापारियों को ठगने वाला पकड़ाया: भोपाल से 1 लाख की कर चुका था ठगी

author-image
एडिट
New Update
ज्वेलर्स और व्यापारियों को ठगने वाला पकड़ाया: भोपाल से 1 लाख की कर चुका था ठगी

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है जो फर्जी मैसेज भेजकर बड़े व्यापारियों को ठगा करता था। यह आरोपी अभी तक राजधानी के चार ज्वेलर्स और व्यापरियों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है।

एक लाख रुपए नगद और तीन लाख के जेवरात किये बरामद

इस शातिर आरोपी का नाम मोहित रंजन है जो बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी के पास से अब तक करीब एक लाख रुपये नकद और तीन लाख के जेवरात बरामद किए हैं। वह फोन खाता एप के माध्यम से भुगतान का फर्जी संदेश सामान खरीदने के बाद करता था।

इंटरनेट से सीखा था जुर्म

मामले की जांच करने वाले अधिकारीयों का कहना है कि, आरोपित पहले पटना एयरपोर्ट पर एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में काम करता था। पत्नी भोपाल में थी, इसलिये नौकरी छोड़कर यहां आ गया। भोपाल आकर आरोपित ने यू-ट्यूब देखकर ठगी के तौर-तरीके सीखे। उसके बाद वह व्‍यापारियों खासकर सराफा कारोबारियों के साथ ठगी करने लगा। आरोपित ने बैरागढ़, टीटीनगर और पिपलानी में सराफा कारोबारियों से ठगी की।

Cyber ​​crime crime news TheSootr bhopal crime thug through fake payment message