/sootr/media/post_banners/40bf4742d6dcec772dfd0854d742c03b4260e0f1ad051cb4c8f13cbdd9519abb.jpeg)
आशीष मालवीय, ASHOK NAGAR. अशोक नगर में बीते 2 दिनों से मध्यप्रदेश सरकार के पीएचई राज्य मंत्री ब्रजेंद्र सिंह यादव खासे चर्चा में हैं। पहले इनका खुजली वाला मामला काफी चर्चा का विषय बना और एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पुलिसकर्मी मंत्री के पैर छू रहा है।
पुलिसकर्मी ने मांगी माफी
बीजेपी की विकास यात्रा के दौरान सेहराई थाना प्रभारी और थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक पीएचई राज्यमंत्री ब्रजेंद सिंह यादव से माफी मांगते और उनके पैर छूते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाथखेड़ा गांव में किन्हीं आरोपियों की तलाश में पहुंची थी।
पुलिसकर्मी ने एक व्यक्ति को मारे थे 2 थप्पड़
गांव में एक कार्यक्रम में डीजे बज रहा था जिसे पुलिस ने बंद करने की बात कहते हुए एक युवक को 2 थप्पड़ जड़ दिए। विकास यात्रा के दौरान जब मंत्री ब्रजेंद्र सिंह यादव सोनाखेड़ी गांव पहुंचे तो व्यक्ति ने मंत्री से शिकायत की। मंत्री ब्रजेंद्र सिंह यादव ने पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई।
ये खबर भी पढ़िए..
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मंत्री की फटकार के बाद सेहराई थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक और थाना प्रभारी पीएचई मंत्री ब्रजेंद्र सिंह यादव से माफी मांगते नजर आए। वहीं पुलिस के प्रधान आरक्षक और सेहराई थाना प्रभारी बोले गलती हो गई, तब पीएचई मंत्री बोले ऐसी गलती आगे से ना हो। पीड़ित व्यक्ति पुलिस वाले से मंत्री के सामने बोला कि आपने 2 थप्पड़ मारे जिस पर पुलिसकर्मी ने कहा कि एक ही मारा था। इस मामले में पुलिसकर्मी ने मंत्री के पैर छूकर माफी मांगी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।