सिंधिया ने 3 चौके लगाए: पूर्व IAS ने आउट किया, कांग्रेस का तंज- सिंधिया क्लीन बोल्ड

author-image
एडिट
New Update
सिंधिया ने 3 चौके लगाए: पूर्व IAS ने आउट किया, कांग्रेस का तंज- सिंधिया क्लीन बोल्ड

ग्वालियर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। सिंधिया को रिटायर्ड आईएएस (IAS) प्रशांत मेहता ने क्लीन बोल्ड कर दिया। अब कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया पर चुटकी ले रही है। सिंधिया ने MITS के क्रिकेट मैदान पर 2 ओवर खेलें। पहली तीन बॉल तो उनके बल्ले पर नहीं लगीं। पर इसके बाद उन्होंने बल्ले से बेहतरीन शॉट्स खेले और चौके भी मारे। तीन चौके मारने के बाद वह रिटायर्ड IAS प्रशांत मेहता की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए। प्रशांत मेहता ने भी क्रिकेट खेला और शॉर्ट लगाए।

नरेंद्र सलूजा का ट्वीट

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कोआर्टिनेटर नरेंद्र सलूजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सिंधिया जी क्लीन बोल्ड। वे एमआईटीएस संस्थान में क्रिकेट मैदान का उद्घाटन करने पहुंचे थे। सिंधिया दो ओवर खेले। रिटायर्ड आईएएस (IAS) प्रशांत मेहता ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बुढ़ापे की तर्ज पर, नौजवानों के बीच खेलने से ऊर्जा बढ़ती है। फिट इंडिया मूवमेंट भी इसी कड़ी में शुरू किया गया है। सिंधिया के साथ उनके पुत्र महाआर्यमन भी मौजूद थे।

Gwalior Cricket 2 over 3 bounderies jyotiraditya scindhia The Sootr
Advertisment