BHOPAL. बदलते दौर में वन विभाग सपेरों द्वारा सांप पकड़ने को गैरकानूनी माना जाने लगा है और देखते ही इन लोगों से सर्प छुड़ाकर जंगल में छोड़े जाने लगे हैं। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शुजालपुर दौरे को लेकर एसपी शाजापुर का एक आदेश बड़ी सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान के सभा स्थल पर 4 सपेरों को तैनात करने का आदेश मुख्य नगर पालिका अधिकारी शुजालपुर को दिया गया है।
सीएम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है
दरअसल, 12 अप्रैल को होने वाले लाड़ली बहना सम्मेलन में शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से चार सपेरों की ड्यूटी लगाने का जिम्मा पुलिस अधीक्षक शाजापुर ने नगरपालिका शुजालपुर को दिया है। इस सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था, सभा स्थल पर आने वाली महिलाओं और लोगों के लिए सुविधाजनक इंतजाम के साथ ही सुरक्षा को लेकर ज्यादा अलर्ट है।
पुलिस अधीक्षक ने सीएमओ नगर पालिका को पत्र भेजा
सोमवार को भी कलेक्टर किशोर कन्याल, एसपी यशपाल सिंह ने जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेताओं के साथ सभा स्थल का दौरा किया। इसके बाद विश्रामगृह पर अधिकारियों की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी हुई। इधर नगरपालिका को आज ही पुलिस अधीक्षक की ओर से प्रेषित किया गया। इस पत्र में उल्लेख किया गया कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से चार सांप पकड़ने वालों की ड्यूटी नगर पालिका द्वारा लगाई जाए। साथ ही उनके दस्तावेज सत्यापन हेतु रक्षित निरीक्षक शाजापुर (कैंप शुजालपुर) को उपलब्ध कराते हुए कार्यक्रम स्थल पर रिपोर्ट हेतु पाबंद करें।
यह खबर भी पढ़ें
फसल कटने के बाद यहां जहरीले जंतु निकलने की संभावना
शुजालपुर में जिस स्थान पर शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) की सभा प्रस्तावित है, वहां 1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। जहां सभा स्थल बनाया गया है, वह खेत की जमीन है और फसल कटने के बाद यहां जहरीले जंतु निकलने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। फिलहाल नगरपालिका को यह पत्र सोमवार को शाम को मिला है और अब नगरपालिका सपेरों को ढूंढने में लगी है।
ऐसी होगी चार स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था
शुजालपुर में 12 अप्रैल को होने वाली सभा के लिए चार अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था तय की गई है। उगली कमालपुर मार्ग से होते हुए शुजालपुर आने वाले कालापीपल विधानसभा के लोगों व ग्रामीणों के लिए सभा स्थल के ठीक पीछे नरोला की तरफ वाले मार्ग पर वाहनों के लिए पार्किंग क्रमांक 4 निर्धारित की गई है। शुजालपुर पचोर रोड पर सिटी इलाके से बाहर होते ही धर्मस्व विभाग की भूमि पर पार्किंग क्रमांक 1 व उसके ठीक सामने स्थित रिक्त भूमि पर पार्किंग क्रमांक 2 में सभी वाहन खड़े करने की व्यवस्था होगी। महिलाओं व ग्रामीणों को लाने वाली यात्री बसों को खड़ा करने की व्यवस्था सभा स्थल के ठीक सामने पार्किंग क्रमांक 3 में की गई है।