देवास में पूर्व मंत्री दीपक जोशी का बड़ा बयान, बोले- कुछ सालों से बागली विधानसभा भ्रष्टाचार का पर्याय; कलेक्टर से कार्रवाई की मांग

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
देवास में पूर्व मंत्री दीपक जोशी का बड़ा बयान, बोले- कुछ सालों से बागली विधानसभा भ्रष्टाचार का पर्याय; कलेक्टर से कार्रवाई की मांग

DEWAS. देवास में पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बागली विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा बयान दिया है। दीपक जोशी ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा है कि बागली भ्रष्टाचार का पर्याय बनता जा रहा है। कहीं न कहीं गलती और बेईमानी हो रही है। पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कलेक्टर ऋषव गुप्ता से भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अगर कार्रवाई नहीं होती है तो उन्होंने मैदान में आने की बात कही है।



'बागली विधानसभा भ्रष्टाचार का पर्याय'



पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि बागली विधानसभा पूरे भारत में इसलिए पहचानी जाती है क्योंकि मेरे पिता जी, राजनीति के संत पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी जी लगातार 8 बार विपक्ष में रहते हुए चुनाव जीते, क्योंकि वो ईमानदार थे। बागली की जनता हमेशा ईमानदारी के साथ रही है लेकिन विगत कुछ सालों से बागली भ्रष्टाचार का पर्याय बनता जा रहा है। कहीं न कहीं गलती और बेईमानी हो रही।



तत्कालीन कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने नहीं की कार्रवाई



दीपक जोशी ने कहा कि उन्होंने बागली विधानसभा में भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने तत्कालीन कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला को लगातार अवगत कराया लेकिन शायद वे शासन के या भ्रष्टाचारियों के पिठ्ठू बनकर देवास जिले में काम करते रहे। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।



ये खबर भी पढ़िए..



देवास में पीएम आवास योजना में रिश्वतखोरी का आरोप, लोगों ने सीएमओ के सामने कर्मचारी को पीटा, वीडियो हुआ वायरल



नए कलेक्टर से कार्रवाई की मांग, नहीं तो मैदान में आने की चेतावनी



पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि ऐसे दृष्टिकोण में जो नए कलेक्टर आए हैं सम्माननीय गुप्ता जी, वे कोई कार्रवाई करेंगे और कार्रवाई नहीं होती है तो मैं मैदान में आऊंगा। नए साल 2023 में जनता की लड़ाई सड़क और कानून के माध्यम से कोर्ट में भी लड़ूंगा। जिन लोगों ने ये भ्रष्टाचार किया है उनकी संपत्तियों से पता चल जाता है कि उन्होंने कितने करोड़ों रुपए के घोटाले को अंजाम दिया है। इसलिए मेरा शासन और प्रशासन से फिर से निवेदन है कि इसकी जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।


बागली विधानसभा में भ्रष्टाचार के आरोप देवास में पूर्व मंत्री दीपक जोशी का बड़ा बयान Demand for action from collector Allegations of corruption in Bagli Assembly MP News Statement of former minister Deepak Joshi in Dewas दीपक जोशी ने कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग
Advertisment