भाई से हुआ झगड़ा तो बहन ने गुस्से में चबा लिया मोबाइल फोन, ग्वालियर में डॉक्टर्स ने कठिन ऑपरेशन कर निकाला 

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
भाई से हुआ झगड़ा तो बहन ने गुस्से में चबा लिया मोबाइल फोन, ग्वालियर में डॉक्टर्स ने कठिन ऑपरेशन कर निकाला 

देव श्रीमाली, GWALIOR. बच्चों द्वारा सिक्के, कीलें आदि अनजाने में मुंह में रखकर निगल जाने की खबरें तो अक्सर सुनने में आती रहती है। लेकिन भिंड में अब एक मोबाइल निगलने का मामला सामने आया है। यहां भाई से झगड़ा होने पर एक बहन ने मोबाइल चबा लिया, जिससे उसकी जान पर बन आई और उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर मोबाइल निकाला और युवती की जान बच गई।



भिंड जिले का है मामला



यह मामला भिंड जिले का है। अमायन इलाके में एक भाई और अपनी  बहन का आपस में विवाद हो गया। यह झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि बहन ने गुस्से में मोबाइल अपने मुंह में रख लिया। वह उसे निगल गई। इसके बाद युवती को पेट में तेज दर्द हुआ। दरअसल मोबाइल पेट के ऊपर वाले हिस्से में जाकर फंस गया। उसके परिजन उसे लेकर तत्काल ग्वालियर गए और जेएएच में भर्ती कराया।



ये भी पढ़ें...






जटिल ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने पेट से निकाला मोबाइल



डॉक्टरों ने बताया कि युवती का सीटी स्कैन, एक्सरे और अल्ट्रासांउड किया गया। इसके बाद जीआरएमसी के सह प्राध्यापक डॉ. नवीन कुशवाह, डॉ. अश्वनी पांडे, डॉ. सुरेन्द्र चौहान की टीम ने डेढ़ घंटे तक ऑपरेशन किया और युवती के शरीर से मोबाइल निकाला। डॉक्टर्स का कहना है कि जेएएच की स्थापना के बाद से आठ दशकों में यह सबसे अलग तरह का और सबसे खतरनाक श्रेणी का ऑपरेशन था, लेकिन समय रहते युवती को हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया और डॉक्टर्स की टीम ने ऑपरेशन कर उसके शरीर से मोबाइल निकाल लिया। 



पहली बार सामने आया ऐसा मामला



गजराराजा मेडिकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक और ऑपरेशन टीम के हिस्सा रहे डॉ. नवीन कुशवाह का कहना है कि मोबाइल निगलने की घटना पहली बार हमारे सामने आई। हमारी टीम ने ऑपरेशन कर युवती के पेट से मोबाइल निकाल लिया है। यह मोबाइल पेट के ऊपरी हिस्से में फंसा था, इसलिए ऑपरेशन काफी रिस्की था लेकिन सफल हो गया। 


युवती ने मोबाइल चबाया surgery at JAH MP News swallows mobile Young woman chews mobile operation in Gwalior जेएएच में सर्जरी एमपी न्यूज ग्वालियर में ऑपरेशन मोबाइल निगला
Advertisment