/sootr/media/post_banners/fb14221f22874b1d65e57c290b8c8a0f017e126a582f6e400a7aaa9c72eac8b1.jpeg)
योगेश राठौर, INDORE. इंदौर में सिख समाज को अपने पाले में करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक बार फिर राजनीति तेज हो गई है। इस बार मुद्दा बना है बीजेपी के युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष और सिख यूथ एसोसिएशन के पदाधिकारी सन्नी टुटेजा की शिकायत। टुटेजा ने पार्टी संगठन को विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ और उनके समर्थकों को लेकर शिकायत की है।
सन्नी टुटेजा ने लगाया धमकी देने का आरोप
सन्नी टूटेजा ने द सूत्र को बताया कि गुरुवार दोपहर में बूथ विस्तारक योजना की बैठक त्रिवेणी कॉलोनी (वार्ड 66) में हो रही थी। तब एकलव्य के समर्थकों ने मुझसे अपशब्द कहे। बैठक के बाद गले पर चाकू अड़ाया और कट्टा भी दिखाया, कहा कि भैय्या (एकलव्य) विधायक बन जाएंगे तो फिर तुम्हारी हत्या कर देंगे। टूटेजा ने कहा कि इन समर्थकों (मंडल महामंत्री पृथ्वी चंदन) के इतने धमकाने और चाकू, कट्टा दिखाने की हिम्मत एकलव्य के कारण ही हो रही है और मुझे सरेआम धमकी दी जा रही है, पार्टी को मैंने पूरी बात बता दी है।
मैदान में क्यों उतरी कांग्रेस
इंदौर में सिख समाज ढाई से 3 समाजजनों का है। वहीं टुटेजा सिख समाज यूथ विंग से भी जुड़े हैं, वे खुद भी द सूत्र से कह रहे हैं कि पहले मैं समाज का हूं फिर पार्टी का। इसे पूरे सिख समाज को धमकी के तौर पर देखा जा रहा है। कांग्रेस के सच सलूजा जो खुद भी यूथ एसोसिएशन इंदौर के अध्यक्ष हैं, उन्होंने इसे पूरे समाज का अपमान बताया है और आरोप लगाए कि बीजेपी तो कभी भी सिख समाज को पसंद नहीं करती है। पहले भी कई मौकों पर बीजेपी संगठन द्वारा सिख समाज को दरकिनार किया जा चुका है, चाहे वो निगम, बोर्ड, प्राधिकरण या अन्य कोई भी सरकारी नियुक्ति का मामला हो।
कमलनाथ के संगत में जाने पर उठा था विवाद
इंदौर में ही भारत जोड़ो यात्रा से कुछ दिन पहले नंवबर में खालसा कॉलेज मैदान पर हुई संगत में पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ के जाने पर बवाल हो गया था। उन्हें सिख दंगों का मुख्य आरोपी बताकर बुलाने वालों को लेकर भजन गायक ने मंच से ही तीखी टिप्पणियां की थीं। इसके बाद बीजेपी ने मैदान को गंगाजल से साफ किया था। इसके बाद में राहुल गांधी वहां नहीं रुके और चिमनबाग मैदान पर रुकने की व्यवस्था की गई। कांग्रेस भी वो विवाद भूली नहीं है, अब मौका आने पर चौका मार रही है।
ये खबर भी पढ़िए..
संघ ने सिख समाज को लेकर दिया था बयान
वहीं संघ द्वारा शुक्रवार को ली गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिख समाज को लेकर भी बात की गई थी। इस दौरान संघ समाज ने सिख समाज की समाज में भूमिका और कामों को लेकर जमकर तारीफ की थी।