Jabalpur. जबलपुर के माढ़ोताल थाना इलाके में आईएसबीटी में हुए एक हादसे में एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल मरने वाला एक मैकेनिक था। आईएसबीटी में एक निजी ट्रेवल्स की बस के इंजन में खराबी आ गई थी, मैकेनिक बस के नीचे लेटकर उसे सुधार रहा था। अचानक बस सरकने लगी, इस दौरान मैकेनिक ने वहां से हटने का प्रयास भी किया लेकिन वह खुदको बचाने में सफल नहीं हो पाया और मैकेनिक उसकी चपेट में आ गया। लहूलुहान हालत में उसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।
सिवनी में पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रोटेस्ट , कांग्रेस नेताओं ने सुनाया कमलनाथ का फरमान, कहा- सरकार बनी तो होगी बहाली
अचानक हुआ था शॉर्ट सर्किट
पुलिस ने बताया है कि आईएसबीटी में रज्जाक मिस्त्री की दुकान है, यहां बसों के इंजन सुधारे जाते हैं। सिलौड़ी के राय ट्रेवल्स की बस के इंजन में कुछ खराबी आई थी। जिसे रिपेयरिंग के लिए यहां लाया गया था। आनंद नगर हनुमानताल निवासी साजिद अली बस सुधार रहा था। वह बस के ठीक सामने लेटा हुआ था। सुधारकार्य के दौरान एकाएस छोटा सा शॉर्ट सर्किट हुआ और बस आगे बढ़ गई। लुढ़कती बस को देख साजिद ने खुदको बचाने का प्रयास किया लेकिन बस का पिछला पहिया उसके ऊपर से निकल गया। उसे गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मौत की खबर से पसरा मातम
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और मामले को जांच में लिया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मैकेनिक के साथियों और अन्य दुकानों के मैकेनिक भी इस घटना से गमजदा हो गए। मृतक के घर पर मौत की खबर पहुंचने के बाद मातम छा गया। मृतक की बीवी और छोटे-छोटे बच्चे हैं। इस हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।