बस सुधारते वक्त हादसा
जबलपुर में बस के इंजन की खराबी को सुधार रहा था मैकेनिक, अचानक सरक गई बस, नीचे लेटे मैकेनिक की मौत
आईएसबीटी में एक निजी ट्रेवल्स की बस के इंजन में खराबी आ गई थी, मैकेनिक बस के नीचे लेटकर उसे सुधार रहा था। अचानक बस सरकने लगी, मैकेनिक ने वहां से हटने का प्रयास भी किया लेकिन वह खुदको बचाने में सफल नहीं हो पाया