सागर के रीछई गांव में नहीं हुआ विकास, नल-जल योजना 5 साल से बंद, ग्राम पंचायत भवन और आंगनवाड़ी अधूरी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
सागर के रीछई गांव में नहीं हुआ विकास, नल-जल योजना 5 साल से बंद, ग्राम पंचायत भवन और आंगनवाड़ी अधूरी

सतीश सेन, SAGAR. मध्यप्रदेश में बीजेपी विकास यात्रा निकाल रही है। बीजेपी नेता अपने-अपने क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों का जनता के बीच में जाकर बखान कर रहे हैं। वहीं सागर के रीछई गांव में विकास ही नहीं हुआ है। आज भी यहां के रहवासी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं।



ग्रामीण बोले, हमारे गांव में नहीं हुआ विकास



रीछई गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बीजेपी की विकास यात्रा सिर्फ नाममात्र की है। उनके गांव में किसी भी प्रकार का विकास नहीं हुआ है। उनके गांव में 5 साल पहले नल-जल योजना के तहत पानी की टंकी बनाई गई थी। आज तक नल-जल योजना गांव में शुरू नहीं हो पाई है। महिलाओं को हैंडपंप से पानी भरना पड़ता है।



ग्राम पंचायत भवन और आंगनवाड़ी अधूरी



ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना भी रीछई गांव तक नहीं पहुंच पाई है। ग्राम पंचायत भवन अधूरा पड़ा है। आंगनवाड़ी भी 3 साल से अधूरी पड़ी है। लोगों को पीएम आवास का लाभ भी नहीं मिल रहा है। पंचायत द्वारा शौचालय बनवाने की राशि भी ग्रामीणों के खातों में नहीं पहुंच पाई है।



ये खबर भी पढ़िए..



छतरपुर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई का पिस्टल की नोक पर दलितों को धमकाते हुए वीडियो वायरल, शादी समारोह में हुआ था विवाद



बीजेपी के पूर्व विधायक डॉ. भानु ने क्या कहा?



रीछई गांव के बारे में जब बीजेपी के पूर्व विधायक डॉ. भानु से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो भी कार्य नहीं हुए हैं। ग्रामीण इस विकास यात्रा समाधान में आएं और अपनी समस्याएं बताएं। जल्द ही उनका निराकरण किया जाएगा।


Vikas Yatra in Madhya Pradesh भवन निर्माण अधूरे नल-जल योजना बंद सागर के रीछई गांव में विकास नहीं विकास यात्रा पर सवाल मध्यप्रदेश में विकास यात्रा building construction incomplete nal-jal scheme closed no development in Richhai village of Sagar questions on Vikas Yatra
Advertisment