/sootr/media/post_banners/30d34ebe604f6496b0916658952a55dd5e7ebb776f285f73a1b569b1ad23c2a4.jpeg)
देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर में कांग्रेस पार्षद और ट्रैफिक पुलिस के एक जवान बीच हुए विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी को कांग्रेस पार्षद ये कहकर धमकाते नजर आ रहे हैं कि हमारी सरकार बनने दे, फिर सबक सिखाऊंगा। इसके बाद दोनों के बीच काफी देर तक बहस चलती है। ये बहस नो व्हीकल जोन में गाड़ी ले जाने के लिए हो रही थी।
ट्रैफिक जाम होने से बड़े वाहनों की एंट्री बंद
इस वायरल वीडियो में ट्रैफिक पुलिस का जवान पार्षद से ये बोलते दिख रहा है कि हम आपके लिए ही यहां खड़े हैं। अभी अफसरों का आदेश है कि इस रास्ते पर बड़े वाहनों को प्रवेश ना दिया जाए। आगे ट्रैफिक जाम हो रहा है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि किसी भी पक्ष ने पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की है।
क्या था पूरा विवाद
बताया जा रहा है कि ये वीडियो कल का है। शनिवार को महाशिवरात्रि पर किला गेट चौराहे के पास वार्ड नंबर-10 से कांग्रेस पार्षद शकील मंसूरी का ट्रैफिक पुलिस से विवाद हुआ था। किला गेट चौराहे पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अफसरों के आदेश अनुसार शकील मंसूरी के परिचित मुरैना नगर निगम के सभापति की गाड़ी को बैरिकेड्स पर रोका था। गाड़ी में सभापति के रिश्तेदार कोटेश्वर मंदिर में दर्शन करने आए थे। भारी भीड़ को देखते हुए बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। पुलिसकर्मी ने पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने का निवेदन किया था। इस बीच कांग्रेस पार्षद ने गाड़ी अंदर ले जाने को लेकर की खूब बहस की। बातचीत के दौरान पुलिस जवान का हाथ भी पकड़ा। फिर बहस के बाद गाड़ी साइड पार्किंग में खड़ी कराई गई।
ये खबर भी पढ़िए..
कांग्रेस पार्षद ने दी चेतावनी
कांग्रेस पार्षद शकील मंसूरी विवाद के बाद गए और फिर स्कूटी पर सवार होकर लौटने के दौरान पुलिस जवान से बोले कि ‘इतने भाव मत खाओ, आज हमारी सरकार नहीं है, जब हमारी सरकार बनेगी तब तुम्हें सबक सिखाऊंगा’। वहीं इस बहस के बीच पार्षद समर्थक ने पुलिसकर्मियों को गालियां भी दी। हालांकि पार्षद ने गालियां नहीं दी बल्कि समर्थकों को भी रोका।
ट्रैफिक जवान का क्या कहना है ?
ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक जवान साहब सिंह ने कहा कि गाड़ी साइड में पार्क करने के लिए कहा तो नेताजी ने विवाद किया। ड्यूटी पर ऐसे मामले हर रोज देखने मिलते है। इसकी ज्यादा चिंता नहीं होती और हम इसकी कोई रिपोर्ट नहीं कर रहे हैं।