/sootr/media/post_banners/6894031b68913e6803ec1d8a20c4744a4f5ed577a11f3819a44a46a9d0badf5f.jpeg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट कॉर्डिनेटर भर्ती को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया का कहना है कि बीजेपी के रिश्तेदारों और कार्यकर्ताओं को गलत तरीके से भर्ती किया गया है। बीजेपी ने सरकारी खर्च पर अपनों को अंदर करने का नया तरीका अपनाया है। मध्यप्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ विश्वासघात किया गया है। 119 नियुक्तियों में एक भी महिला नहीं है।
आज मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया जी @VikrantBhuria की पत्रकार वार्ता।#PESA@INCMP@IYC@IYCMadhya@INCIndia@KKMishraINCpic.twitter.com/fKdM2x7utN
— Aparajita Pande (@MissyPetunia) March 11, 2023
पेसा एक्ट पर सरकार को घेरा
युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने पेसा एक्ट को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। भूरिया ने कहा कि आदिवासियों के हित में पेसा कॉर्डिनेटर भर्ती योजना एक बड़े घोटाले में बदल गई है। 89 आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक में पेसा कानून के प्रचार-प्रसार के लिए बीजेपी सरकार ने CEDMAP के जरिए आवेदन मंगाए थे। आवेदकों से 500 से 600 रुपए वसूले गए। सरकार को 1 करोड़ का राजस्व मिला। आवेदकों की मेरिट लिस्ट बनी। 890 आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया, लेकिन इंटरव्यू कैंसिल कर दिए।
बेरोजगारों के साथ धोखा- विक्रांत भूरिया
डॉ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि एमपीकॉन के जरिए आउटसोर्स से गोपनीय तरीके से एक विचारधारा विशेष से जुड़े 89 ब्लॉक और 20 डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर के पद भर दिए गए। इन चयनित लोगों को सरकारी खजाने से जहां 25 हजार रुपए मासिक वेतन ब्लॉक कॉर्डिनेटर और 45 हजार डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर को दिया जाएगा। ये चयनित लोग पेसा कानून का प्रचार करने की बजाय बीजेपी के चुनावी बूथ मैनेजमेंट का काम करेंगे। इससे साफ पता चलता है कि बीजेपी सरकार ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं के साथ छल किया है। 119 नियुक्तियों में एक भी महिला को शामिल नहीं किया गया।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
- व्यापमं/कर्मचारी चयन आयोग एवं लोक सेवा आयोग से चयन ना करवाते हुए आउटसोर्सिग एजेंसी एमपीकॉन के माध्यम से ये भर्तियां क्यों करवाई गई?
ये खबर भी पढ़िए..
कांग्रेस की मांग
- गोपनीय तरीके से की गई इन भर्तियों को निरस्त कर पुनः CEDMAP के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया को कराया जाए।