New Update
/sootr/media/post_banners/506958a488bfcebacab652c8631c610949cd0ab3219ba8154af484cdce834b0a.png)
पन्ना जिले के मकरा गांव में गड़ा धन खोजना मजदूरों को भारी पड़ गया। धन के लिए गड्डा खोदने के दौरान एक मजदूर की सांप के काटने से मौत हो गई। जबकि एक मजदूर घायल हो गया।
शिक्षक ले गया गड़ा धन खोजने
धन की चाह में मकरा गांव का शिक्षक अमानगंज के ग्राम पाठा के चार मजदूरों को गड्डा खोदने के लिए ले गया था। मजदूरी करने गए मजूदरों ने आरोप लगाया कि इस दौरान उनके एक साथी की मौत हो गई और एक मजदूर घायल हो गया। गुन्नोर विधायक शिवदयाल बागरी ने मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए एसपी से कार्रवाई की मांग की है। पन्ना एसपी धर्मराज मीणा ने बताया एक मजदूर की सांप के काटने से मौत का मामला सामने आया है। इसकी जांच जारी है। जांच के आधार पर आरोपी पर कार्रवाई होगी।