New Update
/sootr/media/post_banners/6d0ee38f95364d70475a3940e3d5bc7790f41dd46fec409037b55cd81547c084.png)
छतरपुर जिले के राजनगर जनपद पंचायत के गांव खजुआ में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों बारिश से बचने के लिए खेत पर छप्पर के नीचे छिप गए थे। इसी दौरान तेज बारिश के साथ बिजली गिरने से तीनों की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति दिनेश पटेल 19 वर्ष, विनोद पटेल 23 वर्षीय, भग्गू पटेल 48 वर्षीय, तीनों खजुआ के ही निवासी बताए जा रहे हैं।