सरकार पर बरसे BJP विधायक: त्रिपाठी बोले- ना तो ट्रांसफार्मर हैं ना तार, किसान ठगाया

author-image
एडिट
New Update
सरकार पर बरसे BJP विधायक: त्रिपाठी बोले- ना तो ट्रांसफार्मर हैं ना तार, किसान ठगाया

मध्यप्रदेश में इन दिनों लगतार सियासी हलचल देखने को मिल रही है। वहीं भाजपा विधायकों का असंतोष भी साफ झलक रहा है। अब बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी भी अपनी सरकार पर ही निशाना साधते नजर आए। त्रिपाठी ने खाद की बढ़ती कीमतों और बिजली की समस्याओं पर सवालिया निशान लगाए।

विंध्य का किसान प्रताड़ित है

दरअसल, विधायक नारायण त्रिपाठी ने बिजली की समस्या को लेकर सरकार को आईना दिखाया। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में, खासकर विंध्य के किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। यहां का हर किसान पीड़ित है। बिजली और खाद की बढ़ती कीमतों से किसान परेशान हैं।

MP में सियासी हलचल
Advertisment