/sootr/media/post_banners/804b7e04fc638143e1d40f15dc11815a74b2deac9627d2d01025c46c74f4ffa2.jpg)
राजा का बेटा राजा, चोर का बेटा चोर- पुरानी फिल्मों का ये जुमला बहुत पुराना हो चुका है. इन दिनों तो बात होती है नेपोटिज्म की. स्टार किड्स के नाम पर लोगों का गुस्सा फूटता है. नेपोटिज्म की आग बॉलीवुड से अब राजनीति की दुनिया में आ चुकी है. वैसे तो नेता का बेटा ही नेता बने ये दस्तूर भी पुराना ही रहा है. लेकिन अब बीजेपी में ये साफ हो गया है कि नेता का बेटा नेता नहीं बन सकेगा. अब तक तो हर विधायक या सांसद को ये उम्मीद थी कि वो अपना टिकट छोड़ेंगे या चुनावी राजनीति से संन्यास ले लेंगे तो उनके बच्चों को टिकट मिल जाएगा. लेकिन अब ये आखिरी रास्ता भी बीजेपी में बंद हो गया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये इशारा कर दिया है. जिसका असर मध्यप्रदेश के उन नेताओं पर भी पड़ेगा जो अपने करियर की बलि चढ़ा कर अपने बच्चों का सियासी भविष्य सिक्योर करना चाहते थे.