New Update
/sootr/media/post_banners/81b1e24587dce82d07de498a512e89e4aad074afbb3788aa574d203fecd1e534.jpg)
गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही आम आदमी पार्टी यानी 'आप'ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर लिया है... दिसंबर 2013 में दिल्ली विधानसभा चुनाव से राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाली आप को राष्ट्रीय पार्टी बनने में करीब 09 साल का समय लगा... देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के जन आंदोलन से उपजी इस पार्टी का राजनैतिक पार्टी के रूप में औपचारिक गठन 26 नवंबर 2012 को हुआ था... अब आप राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने वाली देश की 8वीं पार्टी होगी... अब तक कांग्रेस, बीजेपी, बीएसपी, सीपीआई, सीपीएम, राष्ट्रवादी कांग्रेस यानी एनसीपी और तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी को ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल था...
Advertisment