संसद की दहलीज छोड़ विधानसभा की सीढ़ियां को बेताब मप्र के 14 सांसद

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
संसद की दहलीज छोड़ विधानसभा की सीढ़ियां को बेताब मप्र के 14 सांसद

ये चुनावी साल है और मप्र में बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने तरीके से चुनाव की रणनीति बनाने में जुटी हैं। बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर कई सारे क्राइटेरिया हैं। जैसे-जैसे टिकट बांटने की तारीख नजदीक आएगी, सारी स्थितियां साफ होंगी लेकिन नेताओं ने चुनाव के चौसर पर अपनी गोटियां चलना शुरू कर दी और तय भी कर लिया कि यदि विधानसभा चुनाव लड़ना पड़ा तो कौन-सी सीट मुफीद रहने वाली है।   

Advertisment