सिंधिया को साइडलाइन करना मजबूरी या बड़ी प्लानिंग में जुटी है BJP! सिंधिया देंगे बड़ा सरप्राइज!

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सिंधिया को साइडलाइन करना मजबूरी या बड़ी प्लानिंग में जुटी है BJP! सिंधिया देंगे बड़ा सरप्राइज!

कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने हाल ही में दावा किया है कि बीजेपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया की भूमिका संदिग्ध है. केवल इतना ही नहीं जयवर्धन सिंह ने यहां तक कहा है कि उनके समर्थकों को भी इस बार टिकट मिलना मुश्किल है. बीजेपी के जो हालात और खासतौर ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों जितने खामोश उसे देखकर कांग्रेस का दावा सही भी नजर आता है. न सिंधिया न उनके समर्थक चुनाव में उतने  सक्रिय नजर आते हैं जितना उन्हें होना चाहिए. इस सियासी सन्नाटे की आखिर वजह क्या है. क्या बीजेपी में वाकई सिंधिया को फिलहाल साइडलाइन कर दिया है या असल प्लानिंग कुछ और है. 2023 की बिसात पर सिंधिया बीजेपी की तुरूप की चाल भी हो सकते हैं.

Advertisment