New Update
/sootr/media/post_banners/56d6bda0dc470c6cef78ac8a907db4140c104fce32c3d6798d1ad4f70ddb21e7.jpg)
BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के एक्सटेंशन पर मुहर लग गई। नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है। उन्हें जून 2019 में कार्यकारी अध्यक्ष और 20 जनवरी 2020 को पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाया गया था। नड्डा का मौजूदा कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा था। अब वे लोकसभा चुनाव तक पार्टी की कमान संभालेंगे। नड्डा को एक्सटेंशन देने का ऐलान गृहमंत्री अमित शाह ने किया।
Advertisment