New Update
/sootr/media/post_banners/4e7952215cb9629e99b7e1ff67fcc4bb1468ab1e6a9de066d1dff5366ba10721.jpg)
इसे चुनावी साल का असर ही कहा जाएगा कि राजनीतिक गलियारों की नई-नई तस्वीरें सामने आ रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की गलबहिंया करती तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। माना जा रहा है कि ये वीडियो शायद सरकार और पार्टी के बीच मतभेद और समन्वय की कमी बताने वाले लोगों की जुबान बंद करने के लिए राजनीतिक फिजाओं में तैर रहा है।
Advertisment