New Update
/sootr/media/post_banners/5465e56759e98ebda35f53f7e2dc3962b0b54a169dd388e44e11cf3e8cd102bd.jpg)
मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल का...विस्तार होगा या नहीं.. इस बात को लेकर.. भले ही धुंध छंट न रही हो...लेकिन आलाकमान ने इसका तोड़...निकाल लिया है...अब टीम शिवराज के भरोसे नहीं...टीम मोदी के भरोसे...मध्यप्रदेश को फतह करने की...तैयारी की जाएगी...टीम मोदी में कुछ नए चेहरे शामिल होंगे...तो कुछ पुराने चेहरे...गायब हो जाएंगे...ये तो तय मान लीजिए कि...नए चेहरों की फौज में...कई चुनावी समीकरण साधने की...कवायद भी छिपी होगी...कुछ अंचलों का तालमेल बिठाया जाएगा...तो कुछ तबकों को संभाला जाएगा....इस पूरी उठापटक में...किसी का कद बढ़ेग तो किसी का घटेगा...तो क्या ये मान लिया जाए....कि बीजेपी के कुछ दिग्गज भी...इस चुनावी तैयारी के तहत...किसी घाटे का शिकार होंगे.