New Update
/sootr/media/post_banners/f82ba87fea56c83b3446ece4942869d6782aa2cdc2c5be7a92ec59d7b15c0cd8.jpg)
मध्यप्रदेश में चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच आरोप—प्रत्यारोप और वार—पलटवार का दौर जारी है... सीएम कैमरे के सामने पूर्व सीएम पर आरोप लगा रहे हैं और पूर्व सीएम ट्वीट के ​जरिए पलटवार कर रहे हैं... ये ट्वीट देखिए... पूर्व सीएम कमलनाथ ने शनिवार को ये ट्वीट किया... कमलनाथ ने तंज कसा कि शिवराज जी अब तो आपकी जुबान भी आपके झूठ का साथ नहीं दे रही। आज आप जब झूठे सवाल पूछ रहे थे, तो आपकी जुबान लड़खड़ा रही थी।
Advertisment