New Update
/sootr/media/post_banners/1c2ba28eb1ddef6103b2792d78391d80168781721d0cf201dce67a94e36ee8f5.jpg)
इस साल मध्यप्रदेश समेत 9 राज्यों में चुनाव है और इन चुनावों को 2024 की सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में साफ निर्देश दिए गए हैं कि सभी 9 राज्यों के चुनाव जीतना जरूरी है। इधर, कांग्रेस भी हिमाचल में जीत के बाद उत्साहित है और नए सिरे से रणनीति बनाने में जुटी है। मध्यप्रदेश में सत्ता में बैठी बीजेपी ने ट्रंप कार्ड खेला है। क्या है ये ट्रंप कार्ड जिसने विपक्ष यानी कांग्रेस को परेशान कर दिया है।
Advertisment