महाराष्ट्र में कसबा पेठ सीट पर 1995 के बाद पहली बार हारी बीजेपी, कांग्रेस उम्मीदवार धंगेकर जीते

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
महाराष्ट्र में कसबा पेठ सीट पर 1995 के बाद पहली बार हारी बीजेपी, कांग्रेस उम्मीदवार धंगेकर जीते

NEW DELHI. पूर्वोत्तर के त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, लेकिन 5 राज्यों के उपचुनाव के नतीजों ने जहां बीजेपी को निराश किया है। वहीं कांग्रेस के हौसले बुलंद कर दिए हैं। महाराष्ट्र की कस्बा पेठ, चिंचवाड़, बंगाल की सागरदिघी, झारखंड के रायगढ़, तमिलनाडु की इरोड, अरुणाचल प्रदेश की लुमला सीट पर उपचुनाव हुए हैं। उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर कसबा पेठ सीट से जीत गए हैं। 



पश्चिम बंगाल में खुला कांग्रेस का खाता



महाराष्ट्र में 27 साल से काबिज कस्बा पेठ सीट को बीजेपी से कांग्रेस ने छीन लिया है। कांग्रेस तमिलनाडु में भी जीत दर्जन करने में कामयाब रही है। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस डेढ़ साल के बाद अपना खाता खोलने में सफल रही है। पांच राज्यों की छह सीटों पर हुए उपचुनाव में तीन राज्यों में कांग्रेस तीन सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही। 



ये भी पढ़ें...






डीएमके-कांग्रेस गठबंधन से बीजेपी को हुआ घाटा



तमिलनाडु की इरोड पूर्व सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ईवीकेएस एलंगोवन AIADMK के केएस थेन्नारास्रु को मात देकर विधायक बने हैं। इस सीट पर एलंगोवन के बेटे और कांग्रेस विधायक ई थिरुमहान एवरा के निधन की वजह से उपचुनाव हुआ। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया था कि कहा कि कांग्रेस की जीत निश्चित है, क्योंकि सभी को उम्मीद थी। हमारी पार्टी के लोग जीतने के लिए बहुत आश्वस्त हैं और हम एक बड़े अंतर से जीते रहे हैं। डीएमके-कांग्रेस गठबंधन था, जिसका फायदा कांग्रेस को मिला है। 



पश्चिम बंगाल में बायरन बिस्वास ने की जीत दर्ज



पश्चिम बंगाल की सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव टीएमसी नेता सुब्रत साहा के निधन के चलते हुआ है। यहां से टीएमसी ने देबाशीष बनर्जी, बीजेपी ने दिलीप साहा और कांग्रेस ने बायरन बिस्वास को उतारा था। कांग्रेस ने यह सीट टीएमसी से छीन ली है। कांग्रेस के बायरन बिस्वास ने टीएमसी के देबाशीष बनर्जी को करारी मात देकर विधायक बने हैं। बंगाल में कांग्रेस दो साल के बाद अपना खाता खोलने में कामयाब रही। 2021 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली थी, जबकि लेफ्ट के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में थी।



अरुणाचल में बीजेपी की प्रत्याशी शेरिंग निर्विरोध जीती



अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर स्थित तवांग जिले की लुमला सीट पर उपचुनाव बीजेपी के विधायक जंबे ताशी के निधन की वजह से हुआ था। बीजेपी ने पूर्व विधायक जंबे ताशी की पत्नी शेरिंग हामु को मैदान में उतारा था, जिनके खिलाफ कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं थे और वह एक मात्र प्रत्याशी थीं। ऐसे में उन्होंने निर्विरोध जीत दर्ज कर ली है। वहीं, झारखंड की रायगढ़ विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की तरफ से आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने भारी मतों से जीत दर्ज की है। सुनीता चौधरी ने यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो को करारी मात दी है।


Kasba Peth Maharashtra By-elections 5 states कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर तीन राज्यों में कांग्रेस कसबा पेठ में बीजेपी हारी महाराष्ट्र में कसबा पेठ 5 राज्यों में उपचुनाव Congress candidate Ravindra Dhangekar Congress three states BJP lost Kasba Peth
Advertisment