/sootr/media/post_banners/3b89abfc627ac0c1db82a975b07e09deac33306817d89e97603f11f22b11288a.jpeg)
NEW DELHI. बीजेपी लगातार कांग्रेस को निशाना बना रही है। जिसमें सबसे ज्यादा टारगेट राहुल गांधी को किया जा रहा है। अब देखिए, राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर बीजेपी ने एक वीडियो के जरिए तंज कसा है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- शहजादे का सम्मान हो, भले ही जनता का अपमान हो। बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर जारी इस वीडियों में राहुल गांधी के पीएम नरेंद्र मोदी पर दिए बयानों और उसकी संसद सदस्यता रद्द होने तक के सफर को बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है।
पीएम मोदी पर राहुल के दिए बयानों का जिक्र
बीजेपी की तरफ से जारी वीडियों के शुरू होते ही आवाज सुनाई देती है, बा अदब, बामुलाहिजा, होशियार, पेश है खिदमत हैं शहजादें। शहजादे का सम्मान हो, भले की जनता का अपमान हो। हर कागज को ये फाड़ देते हैं। भाषा की मर्यादा को पिछाड़ देते हैं। इस दौरान राहुल गांधी के पीएम मोदी पर दिए बयानों ... सारे मोदी चोर हैं, ... चौकीदार चोर है, ... आरएसएस ने गांधी जी को मारा और ... सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी, कस जिक्र किया गया है।
यह भी पढ़ें ...
कोर्ट से माफी नहीं मांगने का जिक्र
इसके बाद वीडियो में दिखाया जाता है कि राहुल गांधी की तरफ से दिए गए बयान को लेकर कोर्ट उनसे माफी मांगने को कहती है, लेकिन राहुल कागज को ही फाड़ देते हैं। इसके बाद जब वे भाषा की मर्यादा लांघ जाते हैं तो उनके ऊपर कोर्ट का एक्शन होता है और उनकी संसद सदस्यता (लोकसभा सदस्यता) रद्द हो जाती है। वे 'सांसद' से 'पूर्व सांसद' हो जाते हैं।
दिग्विजय सिंह और मणिशंकर अय्यर भी वीडियो में
वीडियो की शुरुआत में राहुल गांधी को लोकसभा सांसद और शहजादे के रूप में अंगूर खाते हुए दिखाया गया है। राहुल के साथ में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर चलते हुए दिखाई देते हैं और भी बहुत कुछ है वीडियो में।