रायपुर में राहुल बोले थे- मेरे पास घर नहीं! पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ने जमीन दिलाने के लिए चिट्ठी लिखी, कहा- PM आवास में घर बन जाएगा

author-image
एडिट
New Update
रायपुर में राहुल बोले थे- मेरे पास घर नहीं! पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ने जमीन दिलाने के लिए चिट्ठी लिखी, कहा- PM आवास में घर बन जाएगा

Raipur. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-बीजेपी की लड़ाई अब राहुल गांधी के घर तक जा पहुंची है। प्रदेश के एक BJP नेता ने राहुल को छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना में घर दिलाने की दिलचस्प मांग कर डाली। असल में पिछले दिनों रायपुर में हुए पार्टी सम्मेलन में राहुल ने अपने भाषण में कहा था कि उनकी उम्र 52 साल हो गई है और उनके पास अब तक अपना खुद का मकान नहीं है। नवागढ़ के BJP के अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष देवदास चतुर्वेदी ने एसडीएम को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने लिखा है कि राहुल गांधी के पास खुद का मकान नहीं है, इसके लिए उन्हें एक भूखंड आवंटित किया जाए, जिसमें वे (राहुल गांधी) प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनवा लें।



छत्तीसगढ़ बीजेपी का ट्वीट  




— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 11, 2023



publive-image



छत्तीसगढ़ बीजेपी बना रही आवास का मुद्दा



प्रदेश में पीएम आवास को बीजेपी मुद्दा बना चुकी है। बीजेपी का आरोप है कि भूपेश बघेल सरकार ने राज्यांश नहीं दिया, इसलिए प्रदेश के 16 लाख ग्रामीण और 4 लाख शहरी लोग आवासहीन है। इसी मुद्दे पर बीजेपी पर 15 मार्च को विधानसभा घेराव करेगी। इससे पहले छत्तीसगढ़ बीजेपी ने कांग्रेस के 71 विधायकों के घर का घेराव भी किया था।



छत्तीसगढ़ के नवागढ़ में जमीन आवंटित करने का आवेदन



यह लैटर अनुविभागीय अधिकारी नवागढ़ (बेमेतरा) को लिखा गया है- “राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ प्रवास दिनांक 24, 25, 26 फरवरी को हुआ था जहां पर उनके द्वारा अपने उदबोधन में अपने उम्र को 52 वर्ष बताया गया और निवेदन पूर्वक यह स्वीकार किया गया कि मेरी उम्र 52 वर्ष हो गई है मेरे पास अभी तक खुद का पक्का मकान नहीं है, जहां पर मैं निवास कर सकू ऐसा उसने अपने भाषण में कहा था। अतः आप से आग्रह है कि नवागढ़ नगर पंचायत क्षेत्र अंर्तगत शासकीय भूमि सम्बलपुर रोड में खसरा 659 नं. है, जिससे उसके नाम पर 2.50 डिसमिल जमीन आवंटित की जाए, जिससे केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल सके। सांसद राहुल गांधी जैसे गरीब के पक्का मकान में रहने का सपना नरेन्द्र मोदी सरकार की महत्वपूर्ण योजना से पूरा हो सके।”



क्या कहा था राहुल गांधी ने?



छत्तीसगढ़ में  24 से 26 फरवरी तक हुए कांग्रेस के महाधिवेशन में दिग्गज नेताओं के साथ राहुल गांधी ने भी प्लेनरी को संबोधित किया था। अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के अनुभव को साझा कर रह थे। तभी उन्होने कहा था- 52 साल हो गए मेरे पास घर नहीं है, आज तक घर नहीं है। हमारे परिवार का जो घर है वो इलाहाबाद में है और वो भी हमारा घर नहीं है। जो घर होता है उसके साथ मेरा बड़ी अजीब से रिश्ता है। मैं जहां रहता हूं वो मेरे लिए घर नहीं है, तो जब मैं कन्याकुमारी से निकला, मैंने खुद से पूछा कि मेरी जिम्मेदारी क्या बनती है। मैं भारत को समझने के लिए निकला हूं। हजारों-लाखों लोग चल रहे हैं, मेरी क्या जिम्मेदारी है।


rahul gandhi house Raipur News छत्तीसगढ़ बीजेपी का आवेदन राहुल गांधी को घर दिलाने के लिए बीजेपी का लेटर राहुल गांधी को मिलेगा घर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ने जमीन दिलाने के लिए चिट्ठी लिखी राहुल गांधी बोले मेरे पास घर नहीं chhattisgarh bjp letter Chhattisgarh News bjp campaign to get Rahul Gandhi a house
Advertisment