छग के CM भूपेश बोले- रमन जहां चाहें वहां काम देख लें, 15 साल सीएम रहे, पर चनखुरी नहीं गए, रमन ने कहा- वे झूठ की दुकान चला रहे

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
छग के CM भूपेश बोले- रमन जहां चाहें वहां काम देख लें, 15 साल सीएम रहे, पर चनखुरी नहीं गए, रमन ने कहा- वे झूठ की दुकान चला रहे

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी सिर चढ़कर बोल रही है। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बीच ट्विटर वॉर सामने आया है। बघेल ने चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी वाले जहां चाहें, जाकर हमारी सरकार का काम देख सकते हैं। उधर, रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल झूठ की दुकान चला रहे हैं।



क्या बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल



रमन सिंह कहते है कि राम गमथ पथ पर क्या खर्च हुआ? मैं कहता हूं कि जहां काम चल रहा है, वहां जाकर देख लें। केवल ट्विटर पर बोल देने से क्या होता है। रमन सिंह 15 साल मुख्यमंत्री रहे, कभी चनखुरी (कौशल्या माता का मंदिर) गए नहीं। अब जाकर देख लें। गिरिराज सिंह आरोप लगा रहे हैं। इनके समय में तो मोबाइल बांटने, टिफिन बांटने, चप्पल बांटने में सबमें कमीशनखोरी हुई। हमारे समय लोगों के सीधे खाते में पैसा ट्रांसफर हो रहा है। गौठान को देखने दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश की टीम आ रही हैं, ये कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार हो रहा है। देशभर के पीसीसीएफ यहां आए थे, सभी बोले कि छत्तीसगढ़ में बढ़िया काम हुआ। ये लोग दोमुंहे लोग हैं। सिर्फ चुनाव के लिए ऐसा कर रहे हैं। 




— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 9, 2023




— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 9, 2023


रमन सिंह पर पलटवार भूपेश बघेल झूठ की दुकान चला रहे सीएम भूपेश ने साधा निशाना छत्तीसगढ़ में ट्विटर वार hit back at Raman Singh छत्तीसगढ़ न्यूज Bhupesh Baghel is running a shop of lies CM Bhupesh targeted Twitter war in Chhattisgarh Chhattisgarh News
Advertisment