राजीव गांधी देश में संचार क्रांति लाए, जिसका गलत इस्तेमाल कर BJP सत्ता में आई पर कांग्रेस तकनीक का उपयोग नहीं कर पाई- सीएम भूपेश

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
राजीव गांधी देश में संचार क्रांति लाए, जिसका गलत इस्तेमाल कर BJP सत्ता में आई पर कांग्रेस तकनीक का उपयोग नहीं कर पाई- सीएम भूपेश

DURG. दुर्ग के पाटन में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जोन और सेक्टर स्तर के कार्यकताओं को सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी की ताकत समझाने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर विशेष रूप से कार्यकर्ताओ को एक्टिव रहने की बात कही। इसके साथ सीएम भूपेश ने कहा कि देश में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी संचार क्रांति लेकर आए। बीजेपी ने 2014 के चुनाव में मोबाइल टेक्नोलॉजी का उपयोग किया। इसके माध्यम से गलत प्रचार-प्रसार कर केंद्र की सत्ता हासिल कर ली, पर कांग्रेस इस तकनीकी का उपयोग नहीं कर पाई।



जन-जन तक पहुंचे जनकल्याणकारी नीतियां



शिविर के दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि अब 2023 के चुनाव में सोशल मीडिया के माध्यम से इतिहास में कांग्रेस नेताओं का योगदान, उनकी जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है। केंद्र सरकार की नाकामियों को गिनाने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़ना है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 70 लाख लोग फेसबुक और व्हाट्स ऐप का उपयोग कर रहे है। वहीं 40 लाख लोग ट्विटर पर एक्टिव हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण टिप्स दिए और सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाए जाने की बात कही। इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। 




  • ये भी पढ़े... 




छग में सहायक शिक्षक, शिक्षक और व्याख्याता भर्ती में अतिथि शिक्षकों को मिलेंगे बोनस अंक, 20 जून तक प्रस्तुत करना होगा प्रमाण पत्र



सूखा नशा ज्यादा खतरनाक: सीएम 



दूसरी ओर, प्रदेश में शराबबंदी तो नहीं हुई लेकिन नशामुक्ति के लिए अभियान अब शुरू होने जा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि शराब भी नशे का ही हिस्सा है और उससे ज्यादा खतरनाक सूखा नशा है। अगर सभी नशे के खिलाफ अभियान छेड़ें तो एक माहौल बनेगा, और शराबबंदी भी हो सकती है। और नशामुक्ति भी। नशा मुक्ति में शराब, गांजा, सिगरेट, तम्बाकू और सभी आते हैं।


सीएम भूपेश ने कार्यकर्ताओं से किया संवाद संचार क्रांति के गलत इस्तेमाल को BJP पर साधा निशाना पूर्व पीएम राजीव गांधी देश में संचार क्रांति लेकर आए दुर्ग में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर CM Bhupesh interacted with the workers targeted BJP for the misuse of communication revolution former PM Rajiv Gandhi brought communication revolution in the country Congress training camp in Durg छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News
Advertisment