theSootrLogo
theSootrLogo
CG News- छत्तीसगढ़ की सियासत  बीजेपी संगठन प्रभारी ओम माथुर के बस्तर दौरे पर सीएम भूपेश की चुटकी- बुजुर्ग व्यक्ति को इस प्रकार से दौड़ाएंगे तो कैसे होगा
undefined
Sootr
5/28/23, 4:26 PM (अपडेटेड 5/28/23, 11:14 PM)

याज्ञवल्क्य मिश्रा,RAIPUR. बीजेपी के प्रदेश संगठन प्रभारी ओम माथुर बस्तर दौरे पर हैं और इस दौरान ओम माथुर बस्तर की हर विधानसभा सीट पर जाएंगे। ओम माथुर का यह दौरा हैलीकाप्टर से हो रहा है। इस हैलीकाप्टर दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने चुटकी लेते हुए कहा है कि, बुजुर्ग व्यक्ति को इस प्रकार से दौड़ाएंगे तो कैसे होगा। कैसे बीजेपी की साख बची रहे उसमें वो लगे हुए हैं। 


क्या कहा सीएम भूपेश ने


सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी के प्रदेश संगठन प्रभारी ओम माथुर के बस्तर दौरे को लेकर कहा कि “सड़क मार्ग से अब दौरा नहीं कर पा रहे हैं शायद इसलिए उनके लिए हैलीकाप्टर की व्यवस्था की गई है।अब बुजुर्ग व्यक्ति को इस प्रकार से दौड़ाएंगे तो कैसे होगा ? पुरंदेश्वरी देवी जी चली गई,जामवाल जी थक गए तो अब ये बुजुर्ग व्यक्ति को लाए हैं। भाजपाई साढ़े चार साल में घर से निकले नहीं आपस में उलझे रहे तो ओम माथुर जी को ये कमान सम्हालना पड़ रहा है। वे अपने लोगों को संगठित कर के कैसे बीजेपी की इज्जत साख बची रहे उसमें वो लगे हुए हैं।”


यह खबर भी पढ़ें


नए संसद भवन में छत्तीसगढ़िया नेताओं का अलग-अलग अंदाज; संतोष पांडेय ने सीढ़ियों पर माथा टेका, साव ने सावरकर को किया नमन


ओम माथुर का बस्तर दौरा जारी है


बीजेपी के प्रदेश संगठन प्रभारी ओम माथुर का 28 से 31 मई तक बस्तर दौरा है। इस दौरान ओम माथुर हर ज़िले में जिला स्तरीय और विधानसभा स्तरीय बैठक लेंगे। वे बैठक में कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगे। आज वे सुकमा जिले में दौरे पर थे। उन्होंने कोंटा विधानसभा के कार्यकर्ताओं से संवाद किया। शाम वे जगदलपुर में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। यह पूरा बस्तर दौरा हैलीकाप्टर से हो रहा है।


द-सूत्र के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें
thesootr androidthesootr ios
BJP organization in-charge Om Mathur CM Bhupesh's quip on Bastar tour how will it happen if an elderly person is made to run like this CG News बीजेपी संगठन प्रभारी ओम माथुर बस्तर दौरे पर सीएम भूपेश की चुटकी बुजुर्ग व्यक्ति को इस प्रकार से दौड़ाएंगे तो कैसे होगा सीजी न्यूज
ताजा खबर