/sootr/media/post_banners/84ac6f0868a5345f48d7039728eb611475531b156b5f780e2b02f4e6151ef86b.jpeg)
COOH BEHAR. पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी देश को बेचना चाहती है। उनके डबल इंजन जल्द ही गायब हो जाएंगे। वे राज्य के पंचायत चुनावों में अपना पहला इंजन और 2024 के लोकसभा चुनावों में दूसरा इंजन खो देंगे। हम बीजेपी के खिलाफ 'महा जोता' (बड़ा गठबंधन) करने की कोशिश कर रहे हैं और ये जल्द ही किया जाएगा।
सीएम ममता पीएम मोदी पर भी साधा निशाना
सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम कभी अमेरिका जा रहे हैं, कभी रूस जा रहे हैं, लेकिन राज्य के लोगों को पैसा नहीं दे रहे हैं। केंद्र सरकार ने आवास के 100 दिनों का पैसा नहीं दिया गया है, ये मनमानी नहीं होने देंगे। ये पैसा लेकर रहेंगे।
पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई से पंचायत चुनाव
पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होगी। इसी चुनाव को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी राज्य के पंचायत चुनावों में अपना पहला इंजन खो देगी।
पीएम के अमेरिका दौरे पर बोलीं ममता
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी, सरकार के पैसे बर्बाद करके अमेरिका को संतुष्ट करने गए हैं। इस दौरान ममता ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक पर भी विवादित बयान दिया और उन्हें गुंडा कहकर संबोधित किया।
ममता बनर्जी के प्रचार पर बीजेपी ने कसा तंज
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि इस ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे को लेकर चिंता ने तृणमूल सुप्रीमो को अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए बाध्य किया है। राज्य में पंचायत चुनाव में प्रचार करने के ममता बनर्जी के निर्णय पर सवाल उठाते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पंचायत चुनाव में प्रचार करना उनके (ममता के) राजनीतिक कद के अनुरूप नहीं है। जब उनकी पार्टी के नेता दावा करते हैं कि वे प्रधानमंत्री पद की संभावित उम्मीदवार हैं, तो ये आशा की जाती है कि वे लोकसभा और विधानसभा चुनावों में प्रचार करेंगी, लेकिन ऐसा लगता है कि वे इस चुनाव (पंचायत चुनाव) के नतीजे को लेकर चिंतित हैं।
ये खबर भी पढ़िए..
तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी को दिया जवाब
दिलीप घोष के दावे को खारिज करते हुए तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी रॉय ने कहा कि ममता बनर्जी ऐसी मुख्यमंत्री हैं, जो मुक्त भाव से आम लोगों से मिलती हैं और वही प्रशासन को लोगों के द्वार तक ले गईं। उन्होंने कहा कि ये वो (बीजेपी) हैं, जिन्हें डर है कि ममता बनर्जी चुनाव प्रचार कर रही हैं।