/sootr/media/post_banners/4d9edf19a2e51a99dddafddb9b7870ce69c025efe7acbb4e480e1878f08b6fee.jpeg)
आमीन हुसैन, RATLAM. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी जोरों पर है। साल के अंत होने वाले चुनाव से पहले नेताओं की बयानबाजी में तेज हो गई है। सियासी वार पलटवार के बीच मंच पर नेताओं के कई विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं। ताजा मामला रतलाम से सामने आया है। यहां कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने BJP सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी और अमित शाह पर अशोभनिय टिप्पणी कर दी। साथ ही प्रदेश की शिवराज सरकार को अमर्यादित शब्द कह दिए। भूरिया के विवादित बयान का वीडियो भी सामने आया है।
कांतिलाल भूरिया का विवादित बयान
रतलाम ग्रामीण विधानसभा में आयोजित जिला कांग्रेस के सम्मेलन में कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बीजेपी की सरकार आतंकी सरकार है, मोदी और अमित शाह रंगा बिल्ला हैं, ये दोनों मिलकर सरकार चला रहे हैं। बाकि सब मंत्री बैठे-बैठे खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता तो भूखे मर रहे है। भूरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी विदेश यात्रा पर जाते हैं, जबरदस्ती वहां जाकर नेताओं से गले मिलते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एमपी में हमें कांग्रेस की सरकार बनानी है।
कांग्रेस नेताओं को बेवजह परेशान करने के लगाए आरोप
भाषण के दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर कांग्रेस नेताओं को बेवजह परेशान करने के भी आरोप लगाए। उन्होने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट रहें यदि किसी कार्यकर्ता को पुलिस के द्वारा बुलाया जाता है तो उस कार्यकर्ता के साथ 10 से 20 कार्यकर्ता भी थाने पर पहुंचे बीजेपी सरकार ने किसी को भी नहीं छोड़ा भगवान भी परेशान हैं महाकाल लोक का हाल देखा होगा।
शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकना है- भूरिया
अपने भाषण में कांतिलाल भूरिया ने केंद्र में केवल दो ही लोगों की सरकार होने का दावा किया। भूरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ही तानाशाह के अंदाज में सरकार चला रहे हैं। वे यहीं नहीं रुके उन्होंने यहां तक कह दिया कि इस सरकार ने प्रदेश में आतंक मचा रखा है और सरकार को 4 महीने में उखाड़ फेंकना है । भूरिया ने तंज कसते हुए कहा कि शिवराज सिंह कहते थे कि किसान मेरे भगवान है लेकिन उन्होंने तो भगवान को ही लूट लिया। उन्होंने भाजपा सरकार को आतंकियों की सरकार करार दे दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले 4 महीनों में आतंकियों की सरकार को उखाड़ फेंकना है।
- ये भी पढ़े...
पहले भी विवादित टिप्पणी कर चुके हैं भूरिया
बता दे कि कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया इससे पहले भी पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। वह केंद्र की मोदी सरकार की तुलना सद्दाम हुसैन के शासन से कर चुके हैं। अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाने वाले कांतिलाल भूरिया ने कार्यकर्ता सम्मेलन में एक बार फिर केंद्र की बीजेपी सरकार और मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है।