राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीर में दिए बयान पर करना चाहती है पूछताछ

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीर में दिए बयान पर करना चाहती है पूछताछ

NEW DELHI. ​दिल्ली पुलिस के आला अफसर रविवार (19 मार्च) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर पहुंच गए हैं। कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के बयान पर पुलिस उनसे पूछताछ करना चाहती है।​ दिल्ली पुलिस के सीपी और डीसीपी अभी राहुल गांधी के निवास में अंदर हैं, जबकि अन्य आला अधिकारी बाहर हैं। राहुल के बयान पर 16 मार्च को दिल्ली पुलिस ने उन्हें नोटिस दिया था, लेकिन राहुल ने उसका कोई जवाब नहीं दिया। उसी सिलसिले में आज (19 मार्च) दिल्ली पुलिस उनके घर पहुंची है। यहां बात दें, राहुल ने कश्मीर में कहा था कि उनसे कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की है।



कश्मीर में क्या कहा था राहुल गांधी ने



भारत जोड़ो यात्रा के समापन के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें यात्रा के दौरान कई महिलाओं ने बताया कि उनके साथ यौन उत्पीड़न हुआ है। आज भी महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है। दिल्ली पुलिस राहुल के जरिए उन महिलाओं तक पहुंचना चाहती है। जिससे कानूनी कार्रवाई की जा सके। रविवार (19 मार्च) को दिल्ली पुलिस के अफसर राहुल गांधी से बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि पीड़ित महिलाओं की जानकारी ​मिल सके।



ये भी पढ़ें...








कश्मीर में क्या कहा था राहुल गांधी ने



भारत जोड़ो यात्रा के समापन के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें यात्रा के दौरान कई महिलाओं ने बताया कि उनके साथ यौन उत्पीड़न हुआ है। आज भी महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है। दिल्ली पुलिस राहुल के जरिए उन महिलाओं तक पहुंचना चाहती है। जिससे कानूनी कार्रवाई की जा सके। रविवार (19 मार्च) को दिल्ली पुलिस के अफसर राहुल गांधी से बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि पीड़ित महिलाओं की जानकारी ​मिल सके।



बीजेपी राहुल की माफी पर अड़ी तो कांग्रेस अडाणी केस में जेपीसी पर



राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर संसद में हंगामा मचा हुआ है। बीजेपी उनसे लंदन में दिए बयान पर माफी मांगने पर अड़ी है, वहीं कांग्रेस ने भी साफ कह दिया है कि वह माफी नहीं मांगेगी। बीजपी सूत्रों का कहना है कि वे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को तब तक सदन में बोलने नहीं देंगे, जब तक कि वह लंदन में भारतीय लोकतंत्र पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांग लेते। बजट सत्र का पहला हफ्ता दोनों सदनों में विरोध और नारेबाजी के कारण हंगामे की भेंट चढ़ गया। बीजेपी, राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है तो विपक्ष अडाणी समूह के खिलाफ अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बनाने की मांग कर रही है।


​दिल्ली पुलिस पहुंची राहुल गांधी घर Rahul Gandhi BJP Police reached Rahul Gandhi residence Rahul Gandhi Police Delhi Police reached Rahul Gandhi house राहुल गांधी बीजेपी पुलिस पहुंची राहुल गांधी निवास राहुल गांधी पुलिस
Advertisment