पीएम मोदी को ''नालायक'' कहने वाले बयान पर चुनाव आयोग का खड़गे के बेटे को नोटिस, ''विषकन्या'' पर BJP विधायक से भी मांगा जवाब

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
पीएम मोदी को ''नालायक'' कहने वाले बयान पर चुनाव आयोग का खड़गे के बेटे को नोटिस, ''विषकन्या'' पर BJP विधायक से भी मांगा जवाब

NEW DELHI. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और विधायक प्रियांक खड़गे को निर्वाचन आयोग ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस थमाया है। प्रियांक ने पीएम मोदी के लिए 'नालायक' शब्द का इस्तेमाल किया था। प्रियांक खड़गे कर्नाटक के चित्तापुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं और इस बार फिर इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 



बीजेपी विधायक को भी आयोग नोटिस



चुनाव आयोग ने बीजेपी विधायक बसनगौड़ा आर पाटिल (यतनाल) को भी सोनिया गांधी के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने पर कारण बताओ नोटिस दिया है। बसनगौड़ा बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं। हाल में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी के लिए 'जहरीला सांप' शब्द का इस्तेमाल किया था, इसके बाद बसनगौड़ा ने सोनिया गांधी के लिए 'विषकन्या' शब्द का इस्तेमाल किया था और कथित तौर पर उन्हें चीन और पाकिस्तान की एजेंट बताया था।

ये भी पढ़ें...






4 मई शाम तक मांगा जवाब 



केंद्रीय चुनाव आयोग ने प्रियांक खड़गे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए 'नालायक' वाले बयान पर नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों ना इस बयान को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए? प्रियांक खड़गे को गुरुवार (4 मई) शाम 5 बजे तक चुनाव आयोग को जवाब देने के लिए कहा गया है। प्रियांक के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी। वहीं, बसनगौड़ा को भी गुरुवार (4 मई) शाम 5 बजे तक जवाब देने को कहा गया है। बसनगौड़ा के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। 



प्रियांक ने पीएम को कब और कहां कहा 'नालायक'



कलबुर्गी में एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांस खड़गे ने प्रधानमंत्री को 'नालायक' कहा था। साथ ही कहा था कि पीएम और उनकी पार्टी ने अनुसूचित जाति समुदाय के लिए आरक्षण के बारे में भ्रम पैदा किया था। प्रियांक पूर्व मंत्री रह चुके हैं और इस बार कलबुर्गी जिले के चित्तपुर विधानसभा से उम्मीदवार हैं। प्रियांक खड़गे ने कहा था कि जब पीएम मोदी गुलबर्गा (कलबुर्गी) आए थे तो उन्होंने बंजारा समुदाय के लोगों से क्या कहा था? आप सब लोग डरिए मत। बंजारा का एक बेटा दिल्ली में बैठा है। ऐसा 'नालायक' बेटा दिल्ली में बैठा है तो आप परिवार कैसे चलाएंगे। प्रियांक ने लोगों को समझाया कि प्रधानमंत्री ने खुद को बंजारा समुदाय का बेटा बताया और आरक्षण को लेकर भ्रम पैदा किया। प्रियांक ने कहा कि क्या बंजारा समाज के साथ अन्याय नहीं हुआ? शिकारीपुरा (शिवमोगा जिला) में येदियुरप्पा के घर पर पत्थर क्यों फेंके गए? कलबुर्गी और जेवरगी में बंद क्यों रखा गया?  



यह भी कहा प्रियांक खड़गे ने



सिद्धारमैया सरकार में मंत्री रहे प्रियांक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी पिछली यात्रा के दौरान कहा था कि वह कोली समुदाय और कबालीगा और कुरुबा समुदायों के बेटे हैं। आज वह खुद को बंजारा समुदाय का बेटा कहते हैं।


नालायक कहने पर प्रियांक को नोटिस ईसी ने प्रियांक से मांगा जवाब चुनाव आयोग का प्रियांक केंद्रीय चुनाव आयोग का प्रियांक खड़गे को नोटिस Notice to Priyank for calling him useless EC seeks answer from Priyank election commission's priyanka Central Election Commission's notice to Priyank Kharge
Advertisment