/sootr/media/post_banners/f1d646f838b1c60c5ae91ea5d24d87c21056f0f8ebeb7bd4dea8dec2060d216c.jpeg)
NEW DELHI. कर्नाटक में कांग्रेस ने बीजेपी IT सेल के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। बीजेपी IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय पर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उन्होंने राहुल गांधी का एनिमेटेड वीडियो शेयर किया है जिसमें राहुल गांधी को हिंदू संस्कृति और भारत के खिलाफ दिखाया गया है। बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स थाने में FIR दर्ज कराई है। अमित मालवीय के खिलाफ IPC की धारा 153A, 120B, 34 और 505 (2) के तहत केस दर्ज किया गया है।
Rahul Gandhi is dangerous and playing an insidious game… pic.twitter.com/wYuZijUFAu
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 17, 2023
अमित मालवीय ने क्या ट्वीट किया था ?
अमित मालवीय ने अपने 17 जून को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था। इसके साथ कैप्शन लिखा कि राहुल गांधी खतरनाक हैं और एक खतरनाक खेल खेल रहे हैं। अमित ने जो वीडियो शेयर किया था, उसमें ये दिखाने की कोशिश की गई है कि राहुल गांधी विदेशों में पीएम मोदी और भारत को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ते।
वीडियो में क्या कहा गया है ?
वीडियो में कहा गया है कि RAGA (राहुल गांधी) भारत विरोधी शक्तियों के लिए एक उम्मीद हैं, इकलौता विकल्प हैं। RAGA ने खुद को मोहरे के रूप में पेश किया ताकि भारत को तोड़ने में उनका इस्तेमाल किया जा सके। RAGA विदेशी ताकतों के कैंडिडेट हैं।
कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने साधा निशाना
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ FIR दर्ज होने पर कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने कहा कि बीजेपी को जब भी कानून का सामना करना पड़ता है तो वे रोते हैं। उन्हें देश के कानून का पालन करने में परेशानी है। मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि FIR का कौन सा हिस्सा गलत इरादे से दर्ज किया गया है। पार्टी ने मामले में कानूनी राय लेने के बाद FIR दर्ज कराई है।
पवन खेड़ा ने की थी केस दर्ज करने की मांग
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस मामले में अमित मालवीय के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि सच्चाई, फैक्ट्स, लोगों की छवि और देश की प्रतिष्ठा से खिलवाड़ करने के लिए बीजेपी आईटी सेल जिम्मेदार है। पवन खेड़ा ने अमेरिका से हुई प्रीडेटर ड्रोन डील पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि फ्रांस से राफेल खरीदने में जो हुआ था, प्रीडेटर ड्रोन सौदे में वो दोहराया जा रहा है। दूसरे देश वही ड्रोन 4 गुना से भी कम कीमत पर खरीद रहे हैं। भारत 25 हजार करोड़ रुपए में 31 प्रीडेटर ड्रोन खरीद रहा है। मतलब हम एक ड्रोन 880 करोड़ रुपए में खरीद रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए..
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने क्या कहा ?
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अमित मालवीय के खिलाफ FIR दर्ज होने को लेकर कहा कि कांग्रेस का सोशल मीडिया तंत्र कमजोर है। इसीलिए पार्टी को अपनी लड़ाई लड़ने के लिए पुलिस की जरूरत पड़ रही है। अगर कांग्रेस को ट्वीट से आपत्ति थी तो ज्यादा से ज्यादा राहुल गांधी अदालत में मानहानि का मामला दायर कर सकते थे।