/sootr/media/post_banners/764e07fc7af1026d57a51c9157fc01a8b20577b52e905f03f3cf75f63b178b8a.jpeg)
MANENDRAGARH. मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में बीजेपी नेता और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी और रिहाई के बाद सियासी पारा चढ़ा हुआ है। अब इसको लेकर बीजेपी के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को लेकर विवादित बयान दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जायसवाल के विवादित बयान का वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक, जनकपुर में हुई आक्रोश सभा में पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने विवादित बयान दिया। जायसवाल के विवादित बयान का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं कि दुर्गा शंकर मिश्रा 3 बार के उपाध्यक्ष हैं, इसके बावजूद इन्हें SDM और तहसीलदार बोलते हैं- 'हू आर यू'। श्याम बिहारी ने कहा- अरे, तुम कौन हो, अंग्रेज के बच्चे, तुम्हें कोई नहीं जानता, लेकिन जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा को क्षेत्र का बच्चा-बच्चा जानता है। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि अंग्रेज की औलाद अगर तुम्हें दुर्गा शंकर बोल देता कि मेरा नाम तो दुर्गा शंकर मिश्रा है और रिश्ते में मैं तुम्हारा बाप लगता हूं, तब क्या होता।
तू नौकरी करने आया है या गुंडई करने
पूर्व विधायक श्याम बिहारी ने SDM और तहसीलदार से कहा कि हू आर यू, तू नौकरी करने आया है या यहां गुंडई करने आया है। जायसवाल ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि तुमने सिर्फ दुर्गा शंकर मिश्रा का अपमान नहीं किया है, बल्कि जनकपुर की एक-एक जनता का अपमान किया है। उन्होंने ये आगे कहा कि अगर कोई किसी की मां-बहन-बेटी को छेड़ देता है, तो पूरा गांव उठ खड़ा होता है, तुमने दुर्गा शंकर को छेड़ने का काम किया है, जनता तुम्हें माफ नहीं करेगी।
दुर्गा शंकर मिश्रा से माफी मांगे SDM और जायसवाल
वायरल वीडियो में पूर्व विधायक ये भी कहते नजर आ रहे कि कि मैं SDM और तहसीलदार से कहता हूं कि तुम्हें दुर्गा शंकर मिश्रा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए, तो फिर जनता भी तुम्हें माफ कर देगी, नहीं तो तुम्हारा इंसाफ जनता करेगी। उन्होंने अधिकारियों को लताड़ते हुए कहा कि यहां 5-10 हजार रुपए में वन अधिकार पट्टा देते हो। इस दौरान उन्होने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि खुलेआम कांग्रेस के गुंडे मर्डर कर देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मंच से अपशब्द कहते हुए कहा, तुमको शर्म नहीं आती है, अरेस्ट करने के लिए धरना-प्रदर्शन करना पड़ता है।
क्या है पूरा मामला
आपकों बता दें कि भरतपुर के जनपद पंचायत उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता दुर्गाशंकर मिश्रा 1 जून को तहसील कार्यालय पहुंचे थे। मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने तहसीलदार पर जबरन जमीन बिक्री के पंजीयन कराने का दबाव बनाया। उन्होंने तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव से गालीगलौज करते हुए उन्हें देख लेने की धमकी भी दी थी। इसके बाद तहसीलदार ने मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई, इसके बाद जनकपुर पुलिस ने 3 जून को दुर्गाशंकर मिश्रा को गिरफ्तार किया था।
पहले दुर्गा शंकर की गिरफ्तारी, फिर जमानत
मामले में तहसीलदार ने बताया कि जमीन बिक्री के पंजीयन के मामले में बीजेपी नेता दुर्गाशंकर मिश्रा से कहा कि उसमें कुछ गलतियां हैं, तो वो भड़क गया और बोला कि मुझे नहीं जानते क्या ? इसके बाद उसने कहा कि सत्ता में आने दो तब देख लूंगा। इस मामले में तहसीलदार की रिपोर्ट पर जनकपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में बीजेपी नेता को जमानत मिल गई। जेल से बाहर आने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया था और 'देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया' के नारे लगाए थे।