मध्यप्रदेश बीजेपी की ‘सुझाव पेटी’ पर कमलनाथ ने कहा, नाम ''सुलझाव पेटी'' होना चाहिए, जनता पूछेगी चुनी हुई सरकार को क्यों गिराया’

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश बीजेपी की ‘सुझाव पेटी’ पर कमलनाथ ने कहा, नाम ''सुलझाव पेटी'' होना चाहिए, जनता पूछेगी चुनी हुई सरकार को क्यों गिराया’

BHOPAL. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को महज 100 दिन का ही समय बचा है। जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जो 19 लोगों की घोषणा पत्र समिति तय की है। उसमें दो रिटायर्ड IAS अधिकारियों को भी जगह दी गई है ताकि प्रशासनिक अनुभवों का भी लाभ लिया जा सके। इसी मामले को लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा है।



यह खबर भी पढ़ें



''राहुल गांधी को पेश करने वाली कांग्रेस की फिल्म आगे भी नहीं चलने वाली'', कोर्ट के निर्णय पर नरेंद्र सिंह बोले- अभी सजा पर स्टे



जनता सुझाव देने की जगह बीजेपी से ‘सवाल’ पूछेगी



कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा “सुना है बीजेपी अपने घोषणापत्र के लिए विधानसभाओं में ‘सुझाव पेटी’ लेकर जा रही है। जनता सुझाव देने की बजाए बीजेपी से ‘सवाल’ पूछेगी कि सौदेबाजी कर आपने जनता की चुनी सरकार को क्यों गिराया। मतलब हमारे ‘चुनाव-सुझाव’ के रूप में चुनी हुई सरकार को क्यों गिराया और ये भी कि कितने में गिराया, और खर्चा किया हुआ पैसा फिर कहां-कहां से लाए?”



कमलनाथ ने ट्वीट किया, जनता बीजेपी को ये सुझाव देगी 




— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 5, 2023




  • देश को और न बांटें।


  • नफरत फैलाने का एजेंडा बंद करें।

  • महिलाओं का अब और अपमान न करें।

  • नौकरी-परीक्षा के घोटालों से जन्मी बेरोजगारी से युवाओं को बचाएं।

  • गरीबों, किसानों, मजदूरों का शोषण रोकें।

  • कारोबार और विकास को भ्रष्ट नीतियों से न मारें।

  • आदिवासियों-दलितों का उत्पीड़न-शोषण न करें।

  • मुनाफाखोरों से कमीशन खाकर महंगाई न बढ़ाएं।

  • मप्र को भाजपाई भ्रष्टाचार का मॉडल न बनाएं।



  • यह खबर भी पढ़ें



    रामपुर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह भरा जा रहा पानी, लाखों रुपए की गाड़ियां खराब, जांच के लिए भेजा सैंपल



    सुझाव पेटी की जगह सुलझाव पेटी लाइएः कमलनाथ



    कमलनाथ ने बीजेपी ओर शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि  “आज जब जनता का बीजेपी पर ही विश्वास नहीं रहा है तो उसके घोषणापत्र पर क्या होगा? बीजेपी को ‘सुझाव पेटी’ की जगह जनता की समस्याओं के समाधान के लिए ‘सुलझाव पेटी’ लानी चाहिए, लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं करेगी क्योंकि लोगों को फालतू के मुद्दों में उलझाए रखने- गुमराह करने में ही वो अपनी राजनीतिक सफलता मानती है। बीजेपी याद रखे, न काठ की हांडी बार-बार चढ़ती है, न ‘भेड़िया आया-भेड़िया आया’ की कहानी हर बार चलती है। बीजेपी का घोषणापत्र हर बार जुमलों का झुनझुना साबित होता है”। कमलनाथ के इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं।



    पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया करेंगे कमेटी का नेतृत्व



    भाजपा ने पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के नेतृत्व में घोषणा पत्र समिति का गठन किया गया है। इस समिति में प्रभात झा को सह प्रमुख बनाया गया है। समिति में 19 सदस्य है, जो भाजपा का घोषणा पत्र तैयार करेंगे। भाजपा चुनाव जीतने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही कारण है कि चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने के लिए जिन 19 लोगों की समिति बनाई है उसमें दो रिटायर्ड आइएएस अधिकारियों को भी जगह दी गई है।



    बीमारू राज्य से विकसित मध्य प्रदेश बनायाः वीडी



    पिछले दिनों हुई बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित मध्य प्रदेश बनाया। अब मध्य प्रदेश स्वर्णिम मध्य प्रदेश बनेगा। इस परिकल्पना पर भाजपा की मेनिफेस्टो की कमेटी कई बिन्दुओं पर विचार किया है। घोषणा पत्र की ऑफिशियल लांचिंग अमित शाह करेंगे।


    Madhya Pradesh मध्यप्रदेश former CM Kamal Nath पूर्व सीएम कमलनाथ BJP's 'Suggestion Box' the name of the suggestion box should be 'Suljhav Peti' the public will ask why the elected government was toppled बीजेपी की ‘सुझाव पेटी’ सुझाव पेटी का नाम 'सुलझाव पेटी' होना चाहिए जनता पूछेगी चुनी सरकार को क्यों गिराया