/sootr/media/post_banners/eff4e0ceef319fc64d5a5171ced1d02c0eadd952c60da2c8f1135c5c765c8783.jpeg)
PATNA. पटना में मोदी और बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर 23 जून (शुक्रवार) को बैठक हुई। इसमें विरोध के स्वर भी दिखे। नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में सभी दलों के नेता एक साथ आए और कुछ दलों में मुद्दों पर तकरार देखने को मिली। आम आदमी पार्टी ने विपक्षी एकता बैठक में कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच समझौता है कि जब दिल्ली सेवा अध्यादेश संसद में लाया जाएगा तो कांग्रेस वॉकआउट करेगी। आम आदमी पार्टी ने इस अध्यादेश के खिलाफ सभी दलों का समर्थन मांगा है।
बैठक के बाद क्या बोले नेता?
पटना में महाबैठक के बाद विपक्षी दलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले कि 2024 की लड़ाई हम सब मिलकर लड़ेंगे, मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए हम सब साथ हैं, हम लोग बीजेपी को मिलकर हराएंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम सब एकजुट हैं, हम बीजेपी के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे। पटना से जो भी आंदोलन शुरू होता है, वह देश में जनांदोलन बनता है। बीजेपी देश में विपक्ष को खत्म करना चाहती है, उसके खिलाफ जो भी बोलता है, उसके पीछे ईडी- सीबीआई पड़ जाती है। वहीं बैठक के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक संपन्न हुई, अगली बैठक 12 जुलाई को शिमला में होगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बोले- यह विचारधारा की लड़ाई है, देश की नींव पर हमला हो रहा है, हम साथ मिलकर लड़ेंगे। वहीं विपक्षी दलों की प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हुए।
उमर अब्दुल्ला ने जताया ऐतराज
बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल को असहज कर दिया. केजरीवाल ने इस बैठक में कहा कि केंद्र के लाए अध्यादेश का हम विरोध कर रहे हैं और बाकी दलों को इस मुद्दे पर हमारा समर्थन करना चाहिए. जैसे ही केजरीवाल ने यह बात कही, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि जब कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था, तब तो आपकी पार्टी ने हमारा समर्थन नहीं किया था और संसद में सरकार का साथ दिया था।