संसद में राहुल गांधी के मामले पर विपक्ष ने काले कपड़े पहनकर किया विरोध, लोकसभा स्पीकर के मुंह के सामने लहराया काला कपड़ा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
संसद में राहुल गांधी के मामले पर विपक्ष ने काले कपड़े पहनकर किया विरोध, लोकसभा स्पीकर के मुंह के सामने लहराया काला कपड़ा

NEW DELHI. संसद में सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने राहुल गांधी के डिस्क्वालिफिकेशन के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। सदस्यों ने काले कपड़े पहनकर विरोध जताया। सोनिया गांधी ने भी काले कपड़े पहने थे। कांग्रेस के सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के मुंह के सामने काला कपड़ा लहराया। इसके बाद वे उठकर चले गए। राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले विपक्ष के नेताओं ने काले कपड़े पहनकर रैली निकाली और सदन पहुंचे थे। मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सोनिया गांधी भी काले कपड़ों में नजर आईं। हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।




— United With Congress (@UWCforYouth) March 27, 2023



कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का ट्वीट



कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया- 'लोकतंत्र के लिए 'काला अध्याय'! पहली बार सत्ता पक्ष संसद को ठप्प कर रहा है। क्यों? क्योंकि मोदी जी के परम मित्र के काले कारनामे उजागर हो रह हैं ! एकजुट विपक्ष JPC की मांग पर कायम रहेगा।'




— Leader of Opposition, Rajya Sabha (@LoPIndia) March 27, 2023




— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 27, 2023



कांग्रेस की ऑल-पार्टी मीटिंग में पहली बार शामिल हुई TMC



कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज संसद की कार्यवाही शुरू होने के पहले अपने चैम्बर में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक ली थी। इसमें कांग्रेस, डीएमके, सपा, जेडीयू, बीआरएस, सीपीएम, आरजेडी, एनसीपी, सीपीआई, आप और टीएमसी समेत 17 पार्टियां शामिल हुईं। बैठक में तृणमूल कांग्रेस का शामिल होना चौंकाने वाला रहा। इस सत्र में टीएमसी अब तक किसी विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के साथ नहीं आई थी।


Rahul Gandhi issue resonated in Parliament लोकसभा स्पीकर के सामने लहराया काला कपड़ा विपक्ष ने काले कपड़े पहनकर किया विरोध राहुल गांधी के मुद्दे पर संसद में हंगामा संसद में गूंजा राहुल गांधी का मुद्दा Black cloth waved in front of Lok Sabha Speaker Opposition protested by wearing black clothes Uproar in Parliament on Rahul Gandhi issue
Advertisment