/sootr/media/post_banners/2953b84c4262be24bfcb191e734596f7d4dbe79cc5efb5d99d07a9b8de57eb2d.jpeg)
KOLAR (Karnatak). पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए लगातार दो दिन से प्रचार कर रहे हैं। रविवार, 30 अप्रैल को कोलार में पीएम मोदी चुनावी जनसभा में कांग्रेस और जेडीएस के परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर जमकर बोले। मोदी ने कहा कि अब वे (कांग्रेस) मेरी तुलना सांप से कर रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए भगवान शिव के गले की शोभा यही सांप है और मेरे लिए कनार्टक और देश की जनता भगवान शिव के समान है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस दिखावे के लिए दो दल हैं, लेकिन दिल से एक हैं। दोनों परिवारवादी हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ा रहे हैं।
कांग्रेस-जेडीएस की सरकारों में सिर्फ कुछ विशेष परिवार फलते-फुलते हैं
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस कर्नाटक में दिखावा कर रहे हैं और अलग-अलग दर्शा रहे हैं, लेकिन ये दिल्ली में साथ-साथ रहते हैं, पार्लियामेंट में एक-दूसरे का साथ देते हैं। ये दोनों दल परिवारवादी हैं। ये दोनों करप्शन को बढ़ावा देते हैं। जब कांग्रेस-जेडीएस की सरकारें होती हैं तो सिर्फ कुछ विशेष परिवार फलते-फुलते हैं। लेकिन बीजेपी के लिए हर परिवार, इस देश का एक-एक परिवार, कर्नाटक का एक-एक परिवार, बीजेपी का अपना परिवार है।
ये भी पढ़ें...
भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई से कांग्रेस सबसे ज्यादा परेशान
पीएम मोदी ने विपक्षी नेताओं की टिप्पणियों पर भी निशाना साधा है। मोदी ने कहा, भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी कार्रवाई से कांग्रेस सबसे ज्यादा परेशान है। इसलिए वे मुझसे और अधिक घृणा करने लगे और मुझ पर आक्रमण करने लगे। वे मुझे धमकी दे रहे हैं। कहते हैं 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी।' अब वे मेरी तुलना सांप से कर रहे हैं और लोगों से वोट मांगने का दुस्साहस कर रहे हैं।
खड़गे ने मोदी को कहा था जहरीला सांप, बाद में पलटे
कर्नाटक में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप कहा है। यह बयान उन्होंने 27 अप्रैल को दिया। खड़गे ने कहा कि PM मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं, लेकिन यदि आप उसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी। रोन में हुई सभा में खड़गे ने कहा कि भ्रष्ट बीजेपी सरकार राज्य को लूट रही है। यहां हर काम के लिए 40% कमीशन वसूला जाता है। बीजेपी की सरकार उन लोगों को देश से भगाने में मदद करती है, जिन पर घोटालों का आरोप लगा होता है। पीएम खुद भ्रष्ट लोगों को बचाने में लगे हैं। हालांकि कुछ देर बाद वह अपने बयान से पलट गए और करीब दो घंटे बाद पीएम मोदी से माफी मांगी।
कुछ ही देर में बदला बयान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुछ ही देर में अपने बयानों को बदलते हुए कहा- मैं पीएम मोदी की तुलना सांप से नहीं, बल्कि बीजेपी की सोच को मैं बता रहा हूं। बीजेपी की सोच ही जहरीली सांप की तरह है। जो कुछ समय बाद लोगों को खत्म कर देगी।